अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट हो गए थे। अमेरिका के खिलाफ गुरुवार को छोटे रन चेज में वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए। पहला मैच कुछ खास नहीं रहने के बाद वैभव ने शनिवार को बांग्लादेश के गेंदबाजों को राडार पर लिया और 67 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 72 रन ठोक दिए। उन्होंने यह पारी उस समय खेली जब पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 3 विकेट खो दिए थे।
कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर आउट हुए। उन्हें अल फहाद ने चलता किया। वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई लेकिन विहान ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे सके। विहान 24 गेंद में 7 रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हुए। वैभव ने यहां से अभिज्ञान कुंडु के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को 100 के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में यह कैसा अजूबा हो गया? 40 रन का टारगेट सेट कर जीत गई टीम
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
वैभव ने 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने अंदाज के विपरीत थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि 27वें ओवर में उनका सब्र जवाब दे गया। वह हुसैन एमॉन की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप मिडवेकट पर कैच दे बैठे। उनका विकेट 115 के स्कोर पर गिरा।
वैभव ने अपनी 72 रन की पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह यूथ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए 28 यूथ वनडे मैचों में 978 रन बनाए थे। वहीं 14 साल के वैभव ने अपने 20वें यूथ वनडे मैचों में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। कोहली से आगे निकलने के लिए वैभव को सिर्फ 4 रन चाहिए थे। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर कोहली पछाड़ा।
यह भी पढ़ें: 'भारत में दिन गुजारना मुश्किल', इंडिया ओपन पर भड़कीं डेनमार्क की स्टार खिलाड़ी
गिल-यशस्वी के क्लब में ली एंट्री
वैभव ने कोहली को पछाड़ने के साथ ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के खास क्लब में एंट्री ले ली है। दरअसल, वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दौरान यूथ वनडे में 1000 रन भी पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह भारत के सातवें बल्लेबाज बने। इससे पहले यह कारनामा तन्मय श्रीवास्तव, विजय जोल, उन्मुक्त चंद, सरफराज खान, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने किया था। वैभव भी अब इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
वैभव के नाम यूथ वनडे में फिलहाल 1047 रन दर्ज हैं। अगर वह अपनी फॉर्म को इस वर्ल्ड कप में बरकार रखते हैं तो विजय जोल (1404) को पछाड़ यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
भारत के लिए यूथ ODI में सबसे ज्यादा रन
- विजय जोल - 1404 रन
- यशस्वी जायसवाल - 1386 रन
- तन्मय श्रीवास्तव - 1316 रन
- शुभमन गिल - 1149 रन
- उन्मुक्त चंद - 1149 रन
- सरफराज खान - 1080 रन
- वैभव सूर्यवंशी - 1047 रन
