विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड के मुकाबले बुधवार (31 दिसंबर) को खेले गए। साल 2025 के आखिरी दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिस्ट-ए टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। मुंबई ने गोवा के खिलाफ सरफराज खान (75 गेंद में 157 रन) की आतिशी शतकीय पारी की मदद से 444 रन का एवरेस्ट समान लक्ष्य खड़ा किया तो दूसरी ओर बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को महज 63 रन पर ऑलआउट कर दिया। उधर उत्तर प्रदेश ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। देखिए आज के सभी 19 मैचों के नतीजे:
तमिलनाडु बनाम झारखंड
अहमदाबाद में तमिलनाडु की टीम पहले बैटिंग करते हुए 243 रन पर सिमट गई थी। झारखंड ने टारगेट को 41 ओवर में 1 विकेट खोकर बेहद आसानी से हासिल कर लिया।
नतीजा - झारखंड 9 विकेट से जीता
राजस्थान बनाम केरल
राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। केरल ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नतीजा - केरल 2 विकेट से जीता
कर्नाटक बनाम पुडुचेरी
कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 296 पर सिमट गई।
नतीजा - कर्नाटक 67 रन से जीता
त्रिपुरा बनाम मध्य प्रदेश
त्रिपुरा ने 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे, जिसे मध्य प्रदेश ने 6 ओवर शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: किशन और पंघाल ने दिखाया दम, 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के कमबैक की कहानी
नतीजा - मध्य प्रदेश 4 विकेट से जीता
जम्मू-कश्मीर बनाम बंगाल
बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और जम्मू-कश्मीर को महज 63 रन पर ढेर करने के बाद 9.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर टारगेट चेज कर लिया।
नतीजा - बंगाल 9 विकेट से जीता
बड़ौदा बनाम हैदराबाद
बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 417 रन का पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 49.5 ओवर में 380 रन पर ऑलआउट हो गई।
नतीजा - बड़ौदा 37 रन से जीता
यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कभी भारत से छीना था वर्ल्ड कप
असम बनाम उत्तर प्रदेश
असम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 42 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना दिए। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया।
नतीजा - उत्तर प्रदेश VJD मेथड से 58 रन से जीता
चंडीगढ़ बनाम विदर्भ
विदर्भ ने चंडीगढ़ को 113 रन पर ऑलआउट करने के बाद 22.3 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
नतीजा - विदर्भ 8 विकेट से जीता
छत्तीसगढ़ बनाम सिक्किम
छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 126 रन पर ही ढेर हो गई।
नतीजा - छत्तीसगढ़ 229 रन से जीता
हिमाचल प्रदेश बनाम पंजाब
पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 221 रन पर समेटने के बाद 36.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
नतीजा - पंजाब 6 विकेट से जीता
मुंबई बनाम गोवा
सरफराज खान की शतकीय पारी की मदद से मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। इसके जवाब में गोवा की टीम 9 विकेट खोकर 357 रन ही बना सकी।
नतीजा - मुंबई 87 रन से जीता
महाराष्ट्र बनाम उत्तराखंड
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाकर महाराष्ट्र को 331/7 के स्कोर तक पहुंचाया था। उत्तराखंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन पर ही सिमट गया।
नतीजा - महाराष्ट्र 129 रन से जीता
सौराष्ट्र बनाम आंध्र
सौराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद आंध्र को 180 रन पर ऑलआउट कर दिया।
नतीजा - सौराष्ट्र 74 रन से जीता
गुजरात बनाम रेलवे
रेलवे ने गुजरात को 283 रन पर समेटने के बाद 48 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नतीजा - रेलवे 4 विकेट से जीता
ओडिशा बनाम दिल्ली
ओडिशा ने 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई।
नतीजा - ओडिशा 79 रन से जीता
सर्विसेज बनाम हरियाणा
सर्विसेज को 271/8 के स्कोर पर रोकने क बाद हरियाणा ने 43.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
नतीजा - हरियाणा 7 विकेट से जीता
नागालैंड बनाम बिहार
नागालैंड पहले बैटिंग करते हुए 212 रन पर ऑलआउट हो गया था। बिहार ने 37.5 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
नतीजा - बिहार 8 विकेट से जीता
मिजोरम बनाम मणिपुर
मिजोरम 200 पर सिमट गया था। इस टारगेट को मणिपुर ने 34.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
नतीजा - मणिपुर 8 विकेट से जीता
अरुणाचल प्रदेश बनाम मेघालय
मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 189 पर ढेर करने के बाद 23.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नतीजा - मेघालय 6 विकेट से जीता
