विनोद कांबली हाल ही में अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल इवेंट में दिखे थे। इवेंट के दौरान बोलते हुए कांबली की जुबान लड़खड़ा रही थी। उनकी बेबसी ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर दिया था। कांबली की यह हालत देख पूर्व कप्तान कपिल देव 1983 वर्ल्ड कप टीम के साथियों के साथ मिलकर मदद करने के लिए आगे आए थे। कपिल देव ने 15वीं बार रिहैब के लिए मदद का ऑफर दिया था, जिसे कांबली ने एक्सेप्ट कर लिया है। कांबली ने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर संग रिश्ते और अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी खुलकर बात की है। 

 

विनोद कांबली ने विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं रिहैब के लिए जाने के लिए तैयार हूं। मैं इसलिए जाना चाहता हूं क्योंकि मुझे किसी चीज का डर नहीं है। मेरा परिवार मेरे साथ है।' पिछले महीने कांबली बेहोश होकर गिर गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। काबंली ने उस बारे में बताया कि यूरिन इंफेक्शन की वजह से ऐसा हुआ था। 

 

काबंली ने कहा कि अभी उनका परिवार अच्छे से ख्याल रख रहा है। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से मेरी पत्नी ने सब कुछ संभाला है, उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।' कांबली ने ये भी खुलासा किया कि उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। बीसीसीआई से मिलने वाला पेंशन ही उनकी आय का एकमात्र जरिया है, जो प्रतिमाह 30 हजार रुपए है।

 

सचिन संग रिश्ते पर क्या बोले?

 

रमाकांत आचरेकर के मेमोरियल इवेंट में कांबली और सचिन की मुलाकात का वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया था। कांबली की लाचारी देख यूजर्स ने सचिन से मदद की अपील की। साथ ही लोगों को 15 साल पहले कांबली का वो बयान भी याद आया जब उन्होंने सचिन पर किसी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगा दिया था। कहा जाता है कि इसके बाद से दोनों में बातचीत बंद हो गई थी। कांबली ने 2009 के अपने उस विवादित बयान पर अब सफाई दी है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि तब वो काफी निराश थे, जिस कारण वैसी बात कह दी थी। उन्हें लगा कि सचिन ने उन्हें उतनी मदद नहीं की जितनी करनी चाहिए थी। कांबली ने खुलासा किया कि 2013 में सचिन ने उन्हें दो सर्जरी के लिए पैसे दिए थे।