भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार (31 जनवरी) को फुस्स साबित हुए। करीब 13 साल बाद पहला रणजी मैच खेल रहे कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन एक अनजान पेसर ने उनके स्टंप के परखच्चे उड़ा दिए।
फैंस का टूटा दिल
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में फैंस को कोहली की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के लिए इंतजार करना पड़ा। रेलवे को 241 रन पर समेटने के बाद स्टंप्स तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे। विराट कोहली की बैटिंग दूसरे दिन आने वाली थी। ऐसे में पहले दिन की तुलना में आज ज्यादा दर्शक स्टेडियम में उमड़े थे।
यश ढुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली के लिए फैंस का जोश देखते ही बन रहा था। कोहली ने कुछ गेंदें परखने के बाद आगे निकलकर खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाया, जिससे फैंस का जोश दोगुना हो गया। कोहली अगली गेंद पर फिर से चहलकदमी करते हुए ड्राइव करना चाहते थे लेकिन कोण के सहारे अंदर आती गेंद पर पूरी तरह से बीट हो गए और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया।
उनके आउट होते ही कोहली-कोहली के नारे से गूंज रहे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कोहली का विकेट हिमांशु सांगवान ने लिया। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करने के बाद इस तेज गेंदबाज का जोश देखने लायक था।
कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिनके आगे कोहली ने किया सरेंडर?
29 साल के दाएं हाथ के पेसर हिमांशु सांगवान का जन्म दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। इसी इलाके से टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी निकले हैं। हिमांशु रेलवे के लिए खेलने से पहले दिल्ली की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर की भी नौकरी की है।
हिमांशु ने 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने टी20 करियर की शुरुआत की। इसी साल हिमांशु ने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया। हिमांशु ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से तेज गेंदबाजी के गुर सीखे हैं। मार्च 2019 में MRF पेस फाउंडेशन में हिमांशु की मुलाकात मैक्ग्रा से हुई थी।
हिमांशु पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे। उस मैच में रेलवे ने रणजी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई को 10 विकेट से रौंद दिया था। हिमांशु अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं। वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। टी20 में हिमांशु ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 विकेट झटके हैं।