टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी में वापसी कुछ खास नहीं रही। दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली महज 6 रन ही बना सके। अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी बैटिंग देखने के लिए हजारों फैंस उमड़े थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। 

 

क्लीन बोल्ड हुए कोहली

 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के आखिरी राउंड के मुकाबले 30 जनवरी से शुरू हुए। दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ मैदान में उतरी। मुकाबले के पहले दिन दिल्ली ने रेलवे को 241 रन पर ढेर कर दिया था और स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे। दूसरे दिन यानी आज दिल्ली ने यश ढुल (32) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे।

 

कोहली ने पहली कुछ गेंदें देखने के बाद हिमांशु सांगवान को चहलकदमी करते हुए खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाया। उनके बल्ले से निकले इस लजीज शॉट ने स्टेडियम में मौजूद फैंस को रोमांचित कर दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर फैंस की खुशी गम में बदल गई। कोहली फिर से आगे आकर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन उनके बल्ले और पैड में लंबा गैप रह गया। चौथे स्टंप के लाइन की फुल लेंथ गेंद कोण के सहारे अंदर आई और उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। कोहली का विकेट लेने के बाद हिमांशु सांगवान पूरे जोश में नजर आए।

 

 

यह भी पढ़ें: पड़ोसी देश की लीग में मैच फिक्सिंग का साया, जांच पर भी उठे सवाल

 

कोहली के आउट होते ही स्टेडियम से जाने लगे दर्शक

 

विराट कोहली 15 गेंद में 6 रन ही बना पाए। उनका विकेट 86 के कुल स्कोर पर गिरा। कोहली पूरी तरह से बीट होने के बाद आउट होकर भारी कदमों के साथ पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद फैंस भी स्टेडियम से जाने लगे। पहले दिन से ही दर्शक उनकी बल्लेबाजी देखने का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर रेलवे को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। गुरुवार को रेलवी की पारी सिमटने के बाद फैंस को कोहली की बैटिंग देखने की उम्मीद जगी लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक उनकी बारी नहीं आई। कोहली मुकाबले दूसरे दिन उतरे लेकिन सस्ते में निपट गए।