दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अब आपको 24 दिसंबर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के बीच टकराव की खबरें चलाई जा रही थी। दावा किया जा रहा था कि विराट घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। कोहली के फैंस 15 साल बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए देख पाएंगे।

 

विराट कोहली ने DDCA को जानकारी दे दी है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस बात की जाकारी दी है। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने अपनी उपलब्धता कंन्फर्म कर दिया है। हम उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि वह कितने मैच खेलेंगे।' इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है और दिल्ली पहले ही दिन आंध्र प्रदेश का मुकाबला करेगी। 

 

यह भी पढ़ेंक्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे विराट कोहली? खुद दिया जवाब

 

अफवाहों पर लगा विराम

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने उन सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी कर दिया है जो BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में हैं। अगर कोई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर है या फिर चोटिल है तो उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने के नियम से छूट मिल सकती है। क्रिकेट के जानकार कह रहे थे कि विराट कोहली मैनेजमेंट के इस नियम के खिलाफ हैं और वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल होने को लेकर सहमति दे दी थी लेकिन विराट कोहली  ने पहले इस वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

15 साल बाद वापसी 

दिल्ली 24 दिसंबर को बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। इस मैच में विराट कोहली के खेलने की संभावना है। करीब 15 साल बाद विराट कोहली दिल्ली की ओर से विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, DDCA ने अभी साफ नहीं किया है कि विराट कोहली कितने मैच खेलेंगे लेकिन विराट कोहली के टीम में शामिल होने से दिल्ली की टीम मजबूत स्थित में दिखाई दे रही है। इस साल की शुरुआत में विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। 

 

यह भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर पर भड़क गए थे रोहित शर्मा? क्यों लग रहीं अटकलें?

फैंस में उत्साह

कोहली के फैंस उन्हें खेलते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस साल की शुरुआत में जब विराट कोहली रणजी टूर्नामेंट में शामिल हुए थे तो उन्हें देखने के लिए 12,000 से ज्यादा लोग आए थे। इससे पहले किसी घरेलू मैच में इतनी ज्यादा संख्या में लोग कभी नहीं आए थे। अब जब विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में भई खेलेंगे तो फैंस को उन्हें खेलते देखने का एक और मौका मिल जाएगा। विराट कोहली के फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए उत्साहित हैं।

 

रांची में किया शानदार प्रदर्शन

बीते रविवार साउथ अफ्रीका के साथ हुए वनडे मैच में विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी और भारत को 17 रन से जीत मिली थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने भी 57 रनों की पारी खेल अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

विराट कोहली और रोहित के टीम मैनेजमेंट खासकर कोच गौतम गंभीर के साथ रिश्तों को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में भी माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों और कोच के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। व