आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद अफगानी टीम अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों की टक्कर शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। इसलिए इसे वर्चुल क्वार्टर-फाइनल कहा जा रहा है। हालांकि बारिश की संभावना को देखते हुए लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अफगानिस्तान की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

 

मुकाबला धुला तो ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

 

टूर्नामेंट के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच और पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच बारिश में धुल गया था। इन दोनों मुकाबलों में टॉस भी नहीं हो सका। लाहौर में भी शुक्रवार की सुबह बारिश होने का पूर्वानुमान है। दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि भारी बारिश की स्थिति में गद्दाफी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम जवाब दे सकता है। ऐसे में मुकाबला के धुलने का खतरा है। अगर मैच नहीं हो पाता है तो अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

हारकर भी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगा मौका

 

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास हारकर भी मौका रहेगा। अगर अफगानिस्तान से कंगारू टीम नहीं जीत पाती है तो उसे साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 3-3 अंक के साथ ग्रुप-बी में टॉप-2 में हैं। साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट (2.140) के साथ पहले स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है।

 

अफगानिस्तान से हार की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक ही रह जाएंगे। साथ ही उसके नेट रन रेट में भी गिरावट आएगी। ऐसे में उसे इंग्लैंड से उम्मीद करनी होगी वह साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से हराए। अगर इंग्लैंड की टीम एकतरफा जीत दर्ज करती है तो साउथ अफ्रीका का भी नेट रन रेट नीचे आएगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बनेगा। 

 

यह भी पढ़ें: भारत के सभी मैच दुबई में ही क्यों, ICC की क्या है मजबूरी?


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा

 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी