भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में जारी है। आज (4 जुलाई) मुकाबले का तीसरा दिन है। टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर (587) के जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भारत से 338 रन से पीछे है। हैरी ब्रूक (91) और जेमी स्मिथ (102) नाबाद बल्लेबाज हैं। दोनों के बीच 165 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मोहम्मद सिराज ने आज भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने लगातार गेंदों पर जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) का विकेट झटककर इंग्लैंड का स्कोर 84/5 कर दिया। हालांकि इसके बाद ब्रूक और स्मिथ की काउंटर अटैकिंग बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की वापसी करा दी। भारत अभी भी मजबूत स्थिति में है और वह दूसरे सेशन में इंग्लैंड को जल्दी आउट कर फॉलोऑन के लिए मजबूर कर सकता है। टीम इंडिया को इसके लिए इंग्लैंड को 388 के स्कोर से पहले रोकना होगा। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो यह तीसरा मौका होगा जब वह इंग्लैंड को उसके घर में फॉलोऑन के लिए मजबूर करेगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 आज, टीम इंडिया रचेगी इतिहास?
हेडिंग्ले में आखिरी बार दिया था फॉलोऑन
भारत ने इंग्लैंड को उसके घरेलू सरजमीं पर आखिरी बार 2002 में फॉलोऑन दिया था। लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 628/8 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी 273 रन पर समेट उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। भारत ने दूसरी पारी में भी अच्छी बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड को 309 रन पर ढेर कर हेडिंग्ले में पारी और 46 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इससे पहले 1990 में भारत ने ओवल में इंग्लैंड को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया था। यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 606/9 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को 340 पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त बैटिंग करते हुए यह मुकाबला ड्रॉ करा लिया। डेविड गॉवर के नाबाद 157 रन की मदद से इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर पर 477 रन बनाए और मैच बचा लिया।
यह भी पढ़ें: जिसे कमजोर बताया था, उन्हीं गुकेश ने कार्लसन को शतरंज में फिर दी मात
साल 1990- ओवल क्रिकेट ग्राउंड
भारत पहली पारी- 606/9 (पारी घोषित)
इंग्लैंड पहली पारी- 340 पर ऑलआउट
इंग्लैंड दूसरी पारी- 477/4 (पारी घोषित)
नतीजा- मैच ड्रॉ
साल 2002- हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड
भारत पहली पारी- 628/8 (पारी घोषित)
इंग्लैंड पहली पारी- 273 पर ऑलआउट
इंग्लैंड दूसरी पारी- 309 रन पर ऑलआउट
नतीजा- भारत पारी और 46 रन से जीता