भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ग्राउंड पर दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर-फाइनल के मुकाबले जारी हैं। ग्राउंड B पर सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन का आमना-सामने है। वहीं मेन ग्राउंड पर नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन की टक्कर हो रही है, जिसमें शुक्रवार (29 अगस्त) को अनोखा कारनामा देखने को मिला। नॉर्थ जोन के आकिब नबी ने 4 गेंद में ईस्ट जोन के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज इतिहास रच दिया। दलीप ट्रॉफी में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने।
आकिब ने ईस्ट जोन की पारी के 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर विराट सिंह, मनीषी और मुख्तार हुसैन को पवेलियन भेजा। हैट्रिक पूरी करने के बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सुरज सिंधु जायसवाल का भी विकेट झटक लिया। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 गेंद में 4 विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए। कुछ ही देर बाद आकिब ने मोहम्मद शमी को LBW आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। सिर्फ 30वें फर्स्ट क्लास मैच में उनका यह 9वां 5 विकेट हॉल रहा।

कौन हैं इतिहास रचने वाले आकिब नबी?
28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पिछले रणजी सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे थे। आकिब ने 8 मैचों में 44 विकेट झटक जम्मू-कश्मीर को क्वार्टर-फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जम्मू-कश्मीर की यादगार जीत में भी उनका बड़ा रोल रहा। आकिब ने जनवरी 2025 में खेले गए उस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था।
आकिब कश्मीर के बारामूला से आते हैं, जहां क्रिकेट का कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। आकिब ने संसाधनों की कमी के बावजूद खुद को निखारा है और वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने के सपने के साथ खेल रहे हैं। उनके पिता सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं और उन्हीं के सपोर्ट से वह यहां तक पहुंचे हैं। आकिब ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 95 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम 42 जबकि टी20 में 28 विकेट दर्ज है।