इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मिनी नीलामी से ठीक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली है, जिसने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सलिल ने झारखंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में 39 गेंदों में शतकीय पारी खेली है। सलिल अरोड़ा ने यह साबित कर दिया है कि घरेलू क्रिकेट का यह मंच आने वाले आईपीएल सितारों को तराशने की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है।

 

23 वर्षीय सलिल अरोड़ा ने मिडिल ऑर्डर में उतरते हुए सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाकर पंजाब को 6 विकेट पर 235 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस पारी में आक्रामकता, मैच सेंस और दबाव में प्रदर्शन करने की काबिलियत साफ नजर आई। खास बात यह रही कि यह धमाकेदार पारी 16 दिसंबर को होने वाली आईपीएल मिनी नीलामी से ठीक पहले आई, जिससे उनकी मांग अब फ्रेंचाइजियों के बीच और तेज होने की पूरी संभावना है। हाल के समय में आईपीएल में कई शानदार स्काउटिंग फैसले देखने को मिले हैं। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ियों को शामिल करना इसकी बेहतरीन मिसाल है। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे झारखंड के 4 खिलाड़ी, SMAT में प्रदर्शन कैसा है?

सलिल ने घरेलू मैच में दिखाया अपनी दम

23 वर्षीय सलिल अरोड़ा ने खास तौर पर सुशांत मिश्रा को निशाना बनाया और आखिरी ओवर में उन्हें तीन छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 250 से ज्यादा रहा। आईपीएल मिनी नीलामी से पहले यह उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आखिरी मैच हो सकता है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है।

 

यह भी पढ़ें: 5 गुमनाम खिलाड़ी, जिनकी IPL ऑक्शन में लग सकती है लॉट्री, एक पर CSK की है निगाहें

आईपीएल मिनी नीलामी में बढ़ सकती है सलिल अरोड़ा की मांग

पंजाब के इस बल्लेबाज को आगामी आईपीएल मिनी नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की 30 लाख रुपये की कैटेगरी में रखा गया है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वह उन फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा विकल्प बन सकते हैं, जो भविष्य के लिए एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में हैं।

 

खबरों के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है। सलिल अरोड़ा भारतीय हैं, विकेटकीपर हैं और मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हैं, जिससे वह हर लिहाज से एक मजबूत विकल्प बनते हैं।

विकेटकीपर की तलाश में सबसे ज्यादा परेशान है केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने में जुटी है और उसने अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीम ने अपने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उनके पास फिलहाल कोई विकेटकीपर विकल्प नहीं बचा है।

 

ओपनर्स के साथ-साथ केकेआर को ऐसे बल्लेबाजों की भी जरूरत है जो उनकी बैटिंग लाइनअप को मजबूत कर सकें और सलिल अरोड़ा ऐसे ही एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं। टीम के पास मौजूद बजट को देखते हुए अगर केकेआर ने सलिल अरोड़ा में दिलचस्पी दिखाई, तो किसी दूसरी टीम के लिए इस अनकैप्ड स्टार को उनसे छीन पाना आसान नहीं होगा।