रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के छठे राउंड में 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में खेला जा रहा यह मैच पिछले कई दिनों से सुर्खियों में था, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर खिलाड़ी उतरने वाले थे। रोहित-यशस्वी ने यहां भी पारी का आगाज किया लेकिन दोनों बुरी तरह से फ्लॉप रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी 4 रन बनाकर आकिब नबी की गेंद पर LBW आउट हुए। इसके बाद रोहित भी चलते बने। 

 

9 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे रोहित शर्मा 19 गेंद में महज 3 रन ही बना सके। उनका विकेट उमर नजीर मीर ने चटकाया। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित क्रीज पर कभी भी सहज नहीं लगे। रोहित के सामने उमर नजीर मीर ने लगातार दो मेडन ओवर निकाले। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन में लगातार गेंदें डालीं और उन्हें खामोश रखा। उमर के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित अपना ट्रेडमार्क पिक अप शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। 

 

उमर नजीर मीर ने झटके 4 विकेट

 

रोहित को चलता करने के बाद उमर नजीर मीर ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर हार्दिक तमोरे और शिवम दुबे का भी विकेट चटकाया। उमर की इस धारदार गेंदबाजी की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने मुंबई जैसी मजबूत टीम को 120 रन पर समेट दिया। अपने धांसू प्रदर्शन से उमर नजीर मीर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 

 

कौन हैं उमर नजीर मीर?    


31 साल के उमर नजीर मीर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 3 नवंबर 1993 को हुआ था। 2013 में 20 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करन के बाद से वह जम्मू-कश्मीर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उमर ने 2018-19 रणजी सीजन में 27.84 की औसत से 26 विकेट झटके थे। अगले रणजी सीजन में उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन किया और 28 विकेट अपनी झोली में डाले। मुंबई के खिलाफ धमाल मचाने से पहले उमर के नाम 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 138 विकेट दर्ज थे। उन्होंने 2014 में अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी। लिस्ट-ए यानी 50 ओवर फॉर्मेट में उन्होंने 36 मैचों में 54 विकेट झटके हैं।