रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम के नए कप्तान का चयन करना था। विराट और रोहित के बाद टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ही थे लेकिन उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम का कप्तान चुना गया। BCCI के इस फैसले से कई लोग हैरान थे और सवाल उठ रहे थे कि अनुभवी बुमराह की जगह कम अनुभव वाले शुभमन गिल को कप्तान क्यों चुना गया। अब बुमराह ने टेस्ट टीम का कप्तान ना बनने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि कप्तान बनने का ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया था।
रोहित शर्मा के बाद बुमराह का कप्तान बनना तय माना जा रहा था लेकिन उनके इनकार करने के बाद ही BCCI ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया। बुमराह पहले रोहित की कप्तानी में उपकप्तान रह चुके हैं। 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया है। बुमराह ने कप्तान ना बनने पर खुलकर बात की और बताया कि वह क्यों टीम इंडिया के कप्तान नहीं बने।
यह भी पढ़ें- पांचों मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह, गांगुली ने बताया कब-कब खिलाना है
बुमराह को चोट की समस्या
पिछले कुछ सालों से बुमराह चोट की समस्या से जूझते रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच से चोट के कारण बीच में ही हटना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे जिसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। बुमराह ने कहा कि BCCI चाहता था कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की कमान संभालें।
5 मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह
बुमराह अपनी चोट के कारण इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में सभी 5 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर वह ठीक रहते हैं तो वह 3 मैच खेल सकते हैं। ऐसे में अगर वह कप्तान बनते तो संभव था कि टीम को किसी मैच के लिए किसी और खिलाड़ी को टीम की कमान देनी पड़ती। उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद मैंने BCCI से बात की थी। मैंने उन लोगों से भी बात की है जो मेरी पीठ की समस्या देख रहे थे। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा सतर्क रहना होगा। इसके बाद मैंने BCCI को फोन किया कि मैं कप्तान के तौर पर टीम में अपनी भूमिका नहीं देखना चाहता क्योंकि मैं सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा।'
शुभमन गिल की मदद के लिए तैयार बुमराह?
बुमराह ने कहा कि शुभमन गिल के साथ उनके बेहतरीन संबंध हैं और अगर कप्तान को जरूरत हुई तो वह हमेशा अपने आईडिया देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुभव में, आपको शुभमन गिल को स्वतंत्रता देनी होगी और मुझे खिलाड़ी के लिए उपलब्ध रहना होगा। जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। मैं बीच में कूदकर नहीं आना चाहता और अगर मुझे कुछ दिखेगा तो मैं चुपचाप बता दूंगा। मैंने इसी तरह क्रिकेट खेला है। मैं चाहता हूं कि वह स्वतंत्र होकर काम करें। वह युवा हैं और उनके पास अपनी सोच है और ऐसा ही होना चाहिए। अगर उन्हें मुझसे कुछ भी चाहिए तो मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगा।'
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में बदला गेंद से जुड़ा नियम, अब आएगा रोमांच
भारत के लिए अगले 2 महीने मुश्किल
भारत इंग्लैंड दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरा है। टीम में इस बार अनुभव की कमी है और ऐसे में टीम के सामने एक बड़ी चुनौती है। बुमराह ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में भारत के बदलाव के दौर में बहुत कुछ समझना होगा। उन्होंने कहा, ' इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम पूरी तरह से अलग है और कोचिंग स्टाफ को 5 मैचों की सीरीज के इन मुश्किल दो महीनों को संभालने के लिए शांत रहना होगा।' बुमराह ने गोतम गंभीर के बारे में कहा, 'वह उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने बात करते हैं जहां उन्हें लगता है कि उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए। आप जानते हैं, जब लोग एक दिशा में जा रहे होते हैं और उसके बारे में उनके (गौतम गंभीर) कुछ विचार होते हैं। मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट में एक दिलचस्प दौर को संभाल रहे हैं।'
बुमराह इस सीरीज में सभी 5 मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन यह तय है कि वह सीरीज का पहला मैच जरूर खेलेंगे। बताया जा रहा है कि बुमराह ने सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, 'अभी संख्या तय नहीं है लेकिन पहले टेस्ट में मैं टीम का हिस्सा रहुंगा।' बुमराह सीरीज में किन मैचों में खेलते हैं यह सीरीज में बाकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है। इस समय बुमराह 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।