इंग्लैंड के हाथों लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करने के लिए कमर कस रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्रमुख हथियार जसप्रीत बुमराह के बिना उतर सकती है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही कहा जा रहा था कि बुमराह 3 ही मैच खेलेंगे। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

बुमराह के आराम देने पर उठे सवाल

दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। फैंस का कहना है कि ऐसा क्या है कि बुमराह लगातार दो टेस्ट नहीं खेल सकते। उन्हें टीम मैनेजमेंट के फैसला पसंद नहीं आ रहा है, क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।

 

बुमराह पहले टेस्ट में भारत के बेस्ट गेंदबाज थे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी पारी में भले ही उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान कर रखा था। उनके अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज असरदार नहीं नजर आए थे। अगर बुमराह एजबेस्टन में नहीं उतरते हैं तो भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगा। इसी वजह से फैंस टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन उन्हें यह भी जानना जरूरी है कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना भी महत्वपूर्ण है।

 

यह भी पढ़ें: हॉकी छोड़ने का था दबाव? ललित उपाध्याय ने बताया क्यों लिया संन्यास

बुमराह ने पिछले एक साल से सबसे ज्यादा की गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह 2024 की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज हैं। वह अब तक 410.4 ओवर डाल चुके हैं। वहीं दुनिया के दूसरे किसी तेज गेंदबाज ने 400 के आंकड़े को भी नहीं छुआ है। बुमराह के बाद मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 362.3 ओवर गेंदबाजी की है। भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 355.3 ओवर डाले हैं। हालांकि वह बुमराह के जितने कारगर नहीं रहे हैं।

 

बुमराह ने पिछले एक साल में सभी भारतीय गेंदबाजों (स्पिनरों को मिलाकर) से भी ज्यादा बॉलिंग की है। उनके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 2024 से अब तक 400.1 ओवर डाले हैं। यह बताता है कि बुमराह का वर्कलोड कितना ज्यादा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: कैच, DRS और स्टॉप क्लॉक, ICC ने एक झटके में बदले क्रिकेट के कई नियम

 

2024 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज 

  • जसप्रीत बुमराह - 410.4 (78 विकेट)
  • मिचेल स्टार्क - 362.3 (48 विकेट)
  • पैट कमिंस - 359.1 (51 विकेट)
  • मोहम्मद सिराज - 355.3 (41 विकेट)
  • गस एटकिंसन - 328 (55 विकेट)

बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सिडनी टेस्ट में चोटिल होने से पहले 150 से ज्यादा ओवर डाले थे। उनके वर्कलोड के अच्छे से मैनेज नहीं किया गया, जिसके चलते उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई और वह एक्शन से 3 महीने तक दूर रहे। बुमराह ने बैक इंजरी से उबरकर आईपीएल 2025 के दौरान मैदान पर वापसी की थी। इस बार टीम मैनेजमेंट बुमराह की इंजरी को लेकर सतर्क है और उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सोच-समझकर कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि उनकी फिटनेस भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है और कोई जोखिम लेना खतरे से खाली नहीं होगा।