भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से एक बार फिर टीम में वापसी करने जा रहे हैं। मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो गए थे। उन्हें ठीक होने के लिए एक साल से भी ज्यादा समय लग गया। मोहम्मद शमी इस एक साल में कड़ी मेहनत में लगे रहे, कई तरह के त्याग किए और अपनी जिद की बदौलत टीम में वापसी करने में भी कामयाब हुए हैं। उन्होंने 2023 के बाद अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लंबे समय के इंतजार के बाद मोहम्मद शमी एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

 

टीम में वापसी पर क्या बोले शमी?

 

मोहम्मद शमी ने बताया, 'टीम इंडिया में वापसी करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की। घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए जमकर पसीना बहाया। रणजी ट्रॅाफी और विजय हजारे ट्रॅाफी में मैंने अपनी गेंदबाजी को भी धार दी जैसी विश्व कप के दौरान थी। चोट लगने के बाद मुझे फरवरी 2024 में अपने टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी। अगर आपको अपने देश के लिए खेलने की भूख है तो वह कभी खत्म नहीं होनी चाहिए।'

 

बंगाल के पेस बॉलिंग कोच शिब शंकर पाल ने बताया कि अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए शमी दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते थे। आपको बता दें कि शमी ने अपनी फेवरेट डिश बिरयानी को दो महीने तक हाथ नहीं लगाया। शमी ने अपने कड़े डाइट प्लान को बखूबी फॅालो किया। शमी ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24 विकेट चटकाए और 8.94 की इकॅानमी से रन खर्च किए हैं।

 

2 साल बाद टी20 मैच खेलेंगे मोहम्मद शमी

 

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से वह लगातार अपनी चोट के चलते टी20 मैचों से दूर रहे। भारतीय टीम अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देना चाहता है। ताकी वह अपने पुराने रिदम को फिर से हासिल कर सकें और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। 

 

बंगाल के पेस बॅालिंग कोच शिब शंकर पाल ने बताया, 'शमी टीम में वापसी के लिए इतने बेताब थे कि वह सुबह 6 बजे टीम के आने से पहले ही ग्राउंड पर पंहुच जाते थे। कड़ी मेहनत से वह दर्शाते हैं कि वह अपने खेल के प्रति कितना समर्पित है। शिब शंकर ने कहा कि शमी मैच खत्म होने के बाद भी गेंदबाजी करता था।' मोहम्मद शमी ने बताया, 'इस दौरान मैं अपनी सारी चीजों को त्याग कर सिर्फ मैच में वापसी करने की तैयारी में लगा रहा।'