विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 13वें राउंड के गेम में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच मैच ड्रॉ हो गया है। इसके बाद अब स्कोर 6.5-6.5 पर पहुंच गया है। विजेता की घोषणा गुरुवार को 14वें और आखिरी राउंड के खेल के बाद ही अब हो पाएगी।

 

बता दें कि भारतीय ग्रैंड मास्टर जी गुकेश को चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ 12वें गेम में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके पहले डिफेंडिंग चैंपियन लिरने को 11वें राउंड में गुकेश से हार का सामना करना पड़ा था। 

 

12वें गेम के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियन फाइनल में 6-6 से बराबरी के स्कोर पर पहुंच गया था.

 

 

अब सिर्फ एक गेम बाकी

11वें राउंड के गेम तक गुकेश 6-5 से आगे थे।  इन 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन की जीत हुई थी. 12वां गेम लिरेन द्वारा जीते जाने के बाद स्कोर फिर से बराबर हो गया था। 14 गेम में अब इस 13वें गेम के रिजल्ट के बाद एक ही बाकी बचा है।