विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए प्लेयर ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस ऑक्शन में दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़) और अमेलिया कर (3 करोड़) सबसे महंगी रहीं। भारतीय महिला टीम की वनडे वर्ल्ड कप जीत में दीप्ति का अहम रोल रहा था।
ऑक्शन में ऑलराउंडर दीप्ति की पुरानी टीम यूपी वॉरियर्स ने उनके लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया और फिर से अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया के लिए भी मुंबई इंडियंस ने RTM कार्ड का उपयोग किया। भारतीय टीम से दो साल से बाहर चल रहीं शिखा पांडे की कीमत चौंकाने वाली रही। उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें: WPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को कितने पैसे मिले?
शिखा पर क्यों हुई पैसों की बरसात?
भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीत की स्टार प्रतिका रावल पहले राउंड में अनसोल्ड रही थीं। बाद में उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। प्रतिका की बेस प्राइस इतनी ही थी। क्रांति गौड़ (50 लाख), राधा यादव (65 लाख), हरलीन देओल (50 लाख), रेणुका सिंह (60 लाख) और स्नेह राणा (50 लाख) भी बड़ी बोली नहीं हासिल कर सकीं। मगर शिखा के लिए जिस तरह की बिडिंग वॉर हुई, उसने सभी को हैरान कर दिया।
36 साल की शिखा के लिए इतनी बड़ी बोली की किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्हें अपनी बेस प्राइस (40 लाख रुपये) से 6 गुना ज्यादा रकम मिली। शिखा के लिए यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने थी। जानकारों का मानना है कि ऑक्शन डायनामिक के चलते शिखा की डिमांड ज्यादा थी और उनकी कीमत बढ़ती ही चली गई।
यह भी पढ़ें: 9 जनवरी से शुरू होगा WPL 2026, पढ़िए किन शहरों में होंगे मुकाबले
शिखा के लिए बिड़िंग वॉर की वजह जानिए
ऑक्शन की शुरुआत में जिन खिलाड़ियों का नाम आता है, उनके लिए फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगाने से झिझकती हैं, जबकि बाद में जिनका नाम आता है उन्हें फ्रेंचाइजियों के बचे हुए पर्स में से ही मिले पैसों से संतोष करना पड़ता है। वहीं शिखा का नाम उस समय आया जब यूपी वॉरियर्स और RCB को एक भारतीय सीमर की सख्त जरूरत थी।
यूपी वॉरियर्स क्रांति गौड़ को खरीद चुकी थी। उसे एक और भारतीय सीमर चाहिए था, जबकि RCB की टीम में कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं था। शिखा के बाद ऑक्शन में किसी बड़े इंडियन पेसर का नाम नहीं आने वाला था, जिसे देखते हुए यूपी वॉरियर्स और RCB उनके पीछे भागी। RCB के पर्स में 2.85 करोड़ रुपये बचे हुए, फिर भी वह 1.9 करोड़ रुपये की बोली तक गई लेकिन आखिरकार यूपी वॉरियर्स ने बाजी मारी।
शिखा के कैसे हैं आंकड़े?
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शिखा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 टेस्ट, 55 वनडे और 62 टी20I मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4 विकेट, जबकि वनडे में 75 विकेट दर्ज है। उन्हें टी20I में 43 विकेट मिले हैं। शिखा लोअर ऑर्डर में बड़े हिट्स लगाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने वनडे में 2 अर्धशतकों की मदद से 512 रन बनाए हैं। वहीं टी20I में उनके नाम 208 रन है। WPL में उन्होंने 27 मैचों में 30 विकेट झटके हैं। साथ ही 93 रन भी बनाए हैं।
हालिय फॉर्म कैसा है?
शिखा हाल ही में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलती नजर आई थीं। उन्होंने 4 मैचों में 20.20 की औसत और 6.73 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए। शिखा के पास महिला बिग बैश लीग (WBBL) का भी अपार अनुभव है।
