अपने होने वाले दामाद के साथ भागने के कुछ दिनों बाद सपना देवी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अपने घर लौट आई हैं जहां दोनों एक साथ रहेंगे। 16 अप्रैल को दोनों डडॉन पुलिस स्टेशन में वापस लौटे और सपना ने कहा कि वह राहुल के साथ ही रहेगी, क्योंकि यह 'उनका जीवन भर का रिश्ता है।' 39 वर्षीय सपना अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे राहुल के साथ 6 अप्रैल को घर से भाग गई थी। राहुल 25 साल का है और उसकी सपना की बेटी शिवानी से शादी होनी थी। यह घटना शिवानी की शादी के महज 10 दिन पहले हुई, जिसके लिए शादी के कार्ड तक छप चुके थे।
यह भी पढ़ें: 'निश्चित कार्रवाई होगी', हिंसा प्रभावितों से मिलने के बाद राज्यपाल बोस
राहुल से शादी करना चाहती है सपना
सपना और राहुल घर से भागते वक्त 3.5 लाख नकद और 5.5 लाख की ज्वैलरी साथ ले गए थे। दोनों अलीगढ़ के कासगंज रेलवे स्टेशन गए फिर बरेली, मुजफ्फरपुर (बिहार), और अंत में नेपाल बॉर्डर तक पहुंचे। न्यूज और सोशल मीडिया में वायरल होने और पुलिस की तलाश के बाद, वे 16 अप्रैल को वापस लौटे। सपना ने पुलिस को बताया कि वह राहुल से शादी करना चाहती है क्योंकि उसके पति जितेंद्र कुमार और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद पहुंची महिला आयोग की टीम, पीड़ितों से मिलकर बांधा हौसला
'यह कोई छोटा-मोटा रिश्ता नहीं'
सपना ने कहा, 'यह कोई छोटा-मोटा रिश्ता नहीं है। यह जीवन भर का रिश्ता है।' उसने अपने पति पर मारपीट और खर्च के लिए पैसे न देने का आरोप लगाया। उसने अपने तीन बच्चों के साथ रहने से भी इनकार कर दिया और राहुल के साथ रहने की इच्छा जताई। सपना के पति जितेंद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पैसे और ज्वैलरी वापस दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, 'हमें सपना वापस नहीं चाहिए, बस हमारा पैसा और ज्वैलरी लौटा दी जाए।' वहीं, बेटी शिवानी ने कहा, 'मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई।' वह इस घटना से आहत है और परिवार की सामाजिक बदनामी से परेशान है।
अधिकारियों ने बताया कि वापस लौटने पर अलीगढ़ पुलिस ने सपना और राहुल की लगातार 12 घंटे काउंसलिंग की, जिसमें उन्होंने उसके पति और परिवार से बात कराई। हालांकि, जब वह राहुल के साथ रहने के अपने फैसले पर अड़ी रही, तो पुलिस ने उसे जाने दिया। राहुल ने दावा किया कि 'उसने देवी की जान बचाई है और हम दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है।'
यह भी पढ़ें: UPI पर कोई GST नहीं, सरकार ने इसे बताया अफवाह
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा और डडॉन पुलिस स्टेशन लेकर आए। पुलिस ने सपना और राहुल के बयान दर्ज किए। कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि परिवार ने केवल पैसे और ज्वैलरी वापसी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर तक की टिकटें खरीदी थीं लेकिन वापस लौट आए।