संजय सिंह, पटना: बिहार के सभी निबंधन कार्यालय यानी रजिस्ट्रेशन ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब इन्हें लगाने का काम तकरीबन पूरा भी हो चुका है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मुताबिक, वर्तमान में कुल 145 कार्यालयों में CCTV कैमरे लग चुके हैं, जिनमें से 125 ऑफिस के कैमरे ऑनलाइन हो चुके हैं। बाकी के ञ कार्यालयों में कैमरे को ऑनलाइन करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। इस पहल के तहत मार्च 2025 से कुल 140 जिला निबंधन और 9 प्रमंडलीय सहायक निबंधन महानिरीक्षक के ऑफिस में कैमरे लगाए जा रहे हैं।

 

विभाग के अनुसार, सभी अवर निबंधन कार्यालय में 12 से 14 और जिला निबंधन कार्यालयों में 18 से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। ये सभी नए सीसीटीवी कैमरे इंटरनेट प्रोटोकॉल(IP) युक्त हैं। इन आधुनिक कैमरों में रिमोट मॉनिटरिंग, हाई रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग, नेटवर्क कनेक्टिविटी, 24x7 रिकॉर्डिंग, डाटा स्टोरेज और मोशन डिटेक्शन और अलर्ट जैसी खासियत है। विभाग की ओर से पटना स्थित मुख्यालय और कुम्हरार के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी जिलों के कैमरों की मॉनिटरिंग की जाती है।

 

यह भी पढ़ें- 'किसानों के पास काम नहीं होता तो...', हत्याओं पर बोले बिहार के ADG

कहां-कहां लग रहे कैमरे?

 

जिला निबंधन कार्यलय पटना, आरा, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, हाजीपुर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार और खगड़िया में 18 से 20 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसी तरह मधेपुरा, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पटना सदर, रोहतास (सासाराम), सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी सदर, सीवान सदर और सुपौल में भी 18 से 20 की संख्या में कैमरे लगाने का काम हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत में महिलाओं का कितना वर्चस्व?

 

पिछले कुछ महीनों में निबंधन कार्यालयों में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं थीं। जमीन संबंधी जरूरी दस्तावेजों और अभिलेखों की 24 घंटे सातों दिन निगरानी करने के अतिरिक्त सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही सभी जिला निबंधन कार्यालयों में पांच और सभी अवर निबंधन कार्यालयों में तीन प्राइवेट सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।

 

इन जगहों पर लगाए जा रहे है कैमरे

 

  • अभिलेखागार और कार्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार
  • अभिलेखागार की खिड़कियां
  • खोज क्षेत्र
  • एसीसी काउन्टर
  • प्रतीक्षालय क्षेत्र
  • इजलास
  • स्कैनिंग क्षेत्र