उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गर गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है। हादसा भिकियासैंड और रामनगर लिंक रोड पर हुआ है। शीलापानी में करीब 8 बजे यह हादसा हुआ है।
यह बस द्वाराहाट से बसोट के रास्ते रामनगर जा रही थी। कुछ अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की कई टीम पहुंची है। कुहरे की वजह से रेस्क्यू में भी दिक्कतें आ रहीं हैं। स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को पहाड़ी से सड़क पर लाने में पुलिस की मदद की।
घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
