आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गयाअनंतपुर जिले के बुक्करायसमुद्रम गांव में एक डेढ़ साल की एक बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गईदूध में गिरने और बच्ची की मौत की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

 

यह घटना अनंतपुर जिले के बुक्करायसमुद्रम गांव के अंबेडकर गुरुकुल स्कूल में हुईवीडियो में 17 महीने की अक्षिता अपनी मां के साथ स्कूल की रसोई में दिखाई दे रही हैमृतक बच्ची की मां सेवा सुप्रीम एजेंसी के तहत स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है

 

यह भी पढ़ें: पूर्व CM जगन को साइको कहने पर विवाद, TDP से YSR कांग्रेस की ठनी

छात्रों को बंटने वाला था दूध

जानकारी के मुताबिक, दूध स्कूल के छात्रों को बांटने के लिए गर्म किया गया थादूध को गर्म करने के बाद उसे ठंडा होने के लिए पंखे के नीचे रखा गया था

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षिता और उसकी मां, कृष्णावेनी, कुछ देर के लिए रसोई से बाहर गईं और वापस लौट आईंइसी दौरान बच्ची अकेले कमरे में थी, इतने में वहां एक बिल्लीगई, जिसका पीछा करते हुए वह दूध के बर्तन तक पहुंच गई और इसमें गिर गई

 

यह भी पढ़ें: बिहार: महिलाओं को मिले 10 हजार रुपये, 2 लाख के लिए क्या करना होगा?

इलाज के दौरान मौत

अक्षिता की चीखें सुनकर, उसकी मां कृष्णावेणी ने उसे तुरंत बर्तन से बाहर निकाला और अनंतपुर सरकारी अस्पताल ले गईंमामले को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने अक्षिता को को बेहतर इलाज के लिए कुरनूल सरकारी अस्पताल भेज ले जाया गयाहालांकि, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई