हरियाणा बीजेपी में हालात ठीक नहीं होने के दावे समय-समय पर कई मीडिया रिपोर्टों में सामने आते रहे हैं। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं के बीच चल रही खींचतान अक्सर किसी न किसी रूप में दिखाई दे जाती है। इसी बीच फरीदाबाद से एक खबर आई। यहां अटल लाइब्रेरी का उद्घाटन तय दिन और समय पर हुआ, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उसी लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ही दिन में करीब दो घंटे के अंतराल पर दो बार किया गया।

 

बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित अटल लाइब्रेरी का एक ही दिन में अलग-अलग समय पर दो बार उद्घाटन किया। हालांकि, मीडिया के सवालों पर दोनों मंत्रियों ने इससे इनकार किया है।

 

यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बने IAS, फिर जेल काटी, अब बहाली के बाद मिल गई नई जिम्मेदारी

क्या हुआ था? 

यह बताया जा रहा है कि अटल लाइब्रेरी के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी किया गया था। निमंत्रण में कहा गया था कि उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरवीर, राज्य के राजस्व मंत्री विपुल गोयल और महापौर प्रवीण जोशी की मौजूदगी में होगा।

 

इसी बीच राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने सेक्टर-16 में विपुल गोयल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों नेता करीब 12:30 बजे राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी के साथ सेक्टर-12 पहुंचे और लाइब्रेरी का उद्घाटन कर दिया।

 

 

उद्घाटन के बाद दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। उनके आने पर परिसर को दोबारा सजाया गया और ऐसा माहौल बनाया गया, मानो उद्घाटन पहली बार हो रहा हो। इसके बाद उन्होंने भी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, विधायकों के साथ फोटो खिंचवाई और चले गए।

 

 

यह भी पढ़ें- शादी के नाम पर ठगी, राजस्थान के युवक से 3 लाख हड़पे, सासाराम पुलिस का खुलासा

दोनों की सफाई

इस मामले में जब दोनों पक्षों से सवाल किए गए तो उन्होंने इनकार किया। विपुल गोयल ने कहा कि इस मुद्दे को बेवजह तूल न दिया जाए, उद्घाटन हो चुका है और उन्हें किसी दोबारा उद्घाटन की जानकारी नहीं है। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि वह विभागीय सूचना के आधार पर तय समय पर कार्यक्रम में पहुंचे थे और उन्हें यही जानकारी थी कि लाइब्रेरी का उद्घाटन उनके हाथों होना था।