बिहार के मुंगेर जिले में एक ASI की हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। ASI संतोष कुमार को सूचना मिली थी कि नंदलालपुर इलाके में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने लगे। हालांकि, विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक किसी ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया।

 

हमला इतना गंभीर था कि संतोष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख पटना रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की पुष्टि मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने की।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम पर महिला के साथ 2.8 करोड़ की ठगी

 

अररिया में हुई थी एक ASI की हत्या

इस घटना से पहले, अररिया जिले में भी एक ASI की हत्या की गई थी। वहां ASI राजीव कुमार एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे थे। जब उन्होंने ग्रामीणों से आरोपी के बारे में पूछा, तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सिर पर लगी गंभीर चोट की वजह से उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाओं को बचाया गया

 

ASI संतोष कुमार भभुआ जिले के रहने वाले थे और डायल 112 सेवा में तैनात थे। शुक्रवार की शाम करीब 7:45 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि नंदलालपुर के पास दो पक्षों में मारपीट हो रही है। वे तुरंत दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामला सुलझाने लगे। बातचीत के दौरान ही एक व्यक्ति ने अचानक उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अभिषेक आनंद समेत कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद संतोष कुमार को बचाया नहीं जा सका।