बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के पास बरातियों से भरी बस की दूध के टैंकर से भीषण टक्कर का मामल सामने आ रहा है। हादसे में 3 लोगों के मरने की खबर आ रही हैं। वही 15 लोग बुरी तरीके से घायल हैं। मृत लोगों में दुल्हे के भाई का नाम सामने आ रहा है।  हादसे में घायल लोगों को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

बारात जा रही सिटी राइड बस की दूध के टैंकर से टक्कर के बाद टैंकर का ड्राइबर मौके से फरार हो गया। घटना में बस से जा रहे बारातियों में 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें- AAP की शराब नीति से कैसे हुआ नुकसान? CAG रिपोर्ट में खुलासा

कहां हुई थी घटना?

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, यह घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के नजदीक एनएच 28 पर हुई है। बता दें कि बारात तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के उमेश दास के बेटे के शादी की थी। बारात देसवा पतेलिया गांव में जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, दुलारपुर से सिटी राइड बस पर सवार होकर कुल 18 लोग बारात जा रहे थे।

 

बस में बैठे लोगों में तीन लोग दुल्हे के खास रिश्तेदार थे। लोगों ने बताया कि रास्ते में रानी हाईस्कूल के पास ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे दूध टैंकर ने सिटी राइड बस में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बस पलट गई और टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

 

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, आतिशी समेत AAP के 12 MLAs सस्पेंड

पुलिस ने दिया बयान 

इस संबंध में बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया 'मौके पर हुई जांच से मृतकों की पहचान उमेश दास के पुत्र आदित्य कुमार तथा उनके दो नाती, चमथा  के रहने वाले सौरभ कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई है। घटना की जांच में यह भी सामने आया है कि दूध टैंकर के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए हैं।' स्थानीय मुखिया प्रणव भारती ने कहा कि 'इस एक्सीडेंट के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश की लहर है।'