देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी। दोपहर तक हुई बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है और कामकाजी दिन होने के चलते कई सड़कों पर जाम भी लग गया है। दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की जान चली गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश का अनुमान जताया है। सड़कों पर जल जमाव की खबरें आने के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि उन्हें लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।

 

कालकाजी में एक बाइक पर पेड़ गिरने से बाइक चलाने वाले शख्स की मौत हो गई। पेड़ इतना मोटा था कि उस शख्स ने वहीं दम तोड़ दिया। बाइक पर इस शख्स की बेटी भी बैठी थी जो बुरी तरह जख्मी हो गई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है। पेड़ गिरने से एक कार को भी नुकसान पहुंचा है।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश, कई राज्यों में अलर्ट; पढ़ें मौसम का अपडेट

जलभराव से बेहाल हुए लोग

 

भारी बारिश के चलते लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहांगीरपुरी में GTK डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास ओल्ड जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले मार्ग और धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर पानी भर गया। सड़क पर पानी भरने के चलते सुबह काम पर जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत हुई। कई इलाकों में सड़क पर पानी भरने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। लाजपत नगर में जाम में फंसे एक यात्री ने कहा, 'लाजपत नगर के पास एम्स की ओर जाने वाली रिंग रोड पर बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण मैं घंटों तक यातायात जाम में फंसा रहा। ट्रैफिक दो घंटे तक रुका रहा।'

 

 

धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर भरे पानी में डीटीसी की एक बस फंस गई। इस मार्ग से गुजरने वाली कारें आंशिक रूप से जलमग्न हो गईं और मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर यात्रा करने वालों को नीचे उतरने और अपने वाहनों को गहरे पानी से निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी तरह के दृश्य सुब्रतो पार्क और आउटर रिंग रोड, द्वारका सेक्टर 20, गुरुग्राम में बसई रोड और गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में देखे गए।

 

यह भी पढ़ेंः कितने खतरनाक हैं आवारा कुत्ते, काटने पर कौन सी बीमारी हो सकती है?

BJP पर भड़की आम आदमी पार्टी

 

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि उसने अदालत के आदेश के बावजूद नालों से गाद निकालने का काम नहीं किया। उन्होंने अपनी कार के डूबने को लेकर व्यंग्यात्मक ढंगे से कहा, ‘गई भैंस पानी में, हमारी कार भी पानी में है।' सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गाद निकालने का काम नहीं किया गया है और सरकार गाद निकालने के ठेकों के तीसरे पक्ष के ऑडिट से बच रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार में जलजमाव प्रबंधन डूब गया है।

 

 

वहीं, पूर्व सीएम आतिशी ने X पर लिखा है, 'बीजेपी की 4 इंजन सरकार की नाकामी आज दिल्ली वालों  के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बरसात में हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक चालक की मृत्यु हो गई है। क्यों नहीं हुई बरसात की तैयारी? लोगों की जान से खिलवाड़ के लिए, PWD मंत्री प्रवेश वर्मा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों को शेल्टर में रखा तो हर दिन कितना खर्च होगा? पढ़ लीजिए

मौसम विभाग ने क्या कहा?

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए और बारिश होने की चेतावनी दी है। IMD के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया है कि बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

 

 

IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है- तैयार रहें। इसके तहत दिल्ली के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यात्रियों को जलभराव वाले क्षेत्रों के बारे में सूचना दी। एक पोस्ट में कहा गया, ‘ताजा बारिश के कारण जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण ओल्ड जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को ओल्ड जीटी रोड से जाने से बचने की सलाह दी जाती है और उनसे तदनुसार योजना बनाने या वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया जाता है।'