सोमवार को पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अश्विनी कुमार शर्मा को पंजाब इकाई का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्त तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पत्र जारी किया है।
अश्विनी कुमार शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पठानकोट से विधायक हैं। अश्विनी कुमार पंजाब के वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ की जगह लेंगे। दरअसल, बीजेपी आलाकमान ने यह कदम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की निष्क्रियता और इस्तीफे की पेशकश के बाद उठाया है।
सुनील जाखड़ ने इस्तीफे घोषणा की थी
पंजाब बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। राज्य में बीजेपी 13 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सुनील जाखड़ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
हालांकि, बीजेपी अलाकमान ने जाखड़ का इस्तीफा उस समय मंजूर नहीं किया था। इसके बाद से ही सुनील जाखड़ पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे।
पंजाब बीजेपी के अनुभवी नेता
अश्विनी कुमार शर्मा पंजाब बीजेपी के अनुभवी नेताओं में शुमार किए जाते हैं। उनके राजनैतिक अनुभवों को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। शर्मा इससे पहले भी पार्टी में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वे पंजाब बीजेपी के पुराने नेता हैं और संगठन पर उनकी अच्छी पकड़ है।
बीजेपी पंजाब में नए सिरे से संगठन को खड़ा करने पर फोकस कर रही है। साथ ही बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनावों की भी अभी से तैयारी कर रही है। इसी को देखते हुए संगठन को फिर से सक्रिय और मजबूती देने के लिए अश्विनी शर्मा को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।