राजधानी दिल्ली की ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में भीषण आग लगने के बाद, यह घटना अब राजनीतिक विवाद का विषय बन गई है। विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने बीजेपी की दिल्ली सरकार के शासन और जवाबदेही की कड़ी आलोचना की है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार पर आपराधिक लापरवाही और ऊंची बिल्डिंग में फायर सुरक्षा के बारे में बार-बार दी गई चेतावनियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मला बोला है।
ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में रहने वाले टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी कर इस घटना को एक भयावह अनुभव बताया। सेंट्रल दिल्ली की ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी। घटना के बाद यहां रहने वाले निवासियों ने कहा कि इस उच्च सुरक्षा वाली बिल्डिग में सांसदों और उनके कर्मचारियों का घर होने के बावजूद इसमें आग से सुरक्षा की बुनियादी तैयारी तक नहीं थी और रखरखाव की हालत भी खराब थी।
यह भी पढ़ें: 'सनातनियों और RSS की संगत से दूर रहें', ऐसा क्यों बोले सिद्धारमैया?
दिल्ली की दयनीय स्थिति
एक्स पर एक पोस्ट में गोखले ने लिखा, 'हमने बीजेपी सरकार के राज में दिल्ली की दयनीय स्थिति को अपनी आंखों से देखा। पांच मिनट की दूरी पर तीन फायर स्टेशन हैं। जब बिल्डिंग के कर्मचारियों ने फोन किया, तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया। फिर मैंने खुद दोपहर 1:22 बजे दमकल विभाग को फोन किया और पहली दमकल गाड़ी पच्चीस मिनट बाद पहुंची।'
सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आगे लिखा, 'बिल्डिंग के अग्निशमन सिस्टम में पानी नहीं था। फायर अलार्म खराब था। आखिरकार, लोगों को धधकती आग के बीच से निकाला गया। एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। इसमें से एक भी एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार किट तक नहीं थी। सांसदों के साथ-साथ, बिल्डिंग में कर्मचारियों के लिए भी आवास हैं। लगभग आठ कर्मचारियों के घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। उनमें रहने वाले कर्मचारियों का सब कुछ नष्ट हो गया।'
सांसदों ने दावा किया कि बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी आग में कुछ बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है और कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। निवासियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग में लगी लेकिन वहां फर्नीचर, पॉलिशिंग सामग्री और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं रखी हुई थीं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव शुरू, इस बार क्या-क्या है खास?
केजरीवाल ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर राजधानी को अराजकता की ओर धकेलने आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने 'आप' सरकार में किए गए सभी कामों को छह महीने के भीतर ही खत्म करने का आरोप लगाया।
सांसद साकेत गोखले की पोस्ट के जवाब में केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'छह महीने के भीतर सब कुछ बर्बाद कर दिया।' इससे पहले, केजरीवाल ने दावा किया था कि जिस शहर में कभी विश्वस्तरीय स्कूल, बेहतर अस्पताल, साफ पानी और मुफ्त बिजली थी, आज उसे टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और ओवरफ्लो हो रहे सीवर का सामना करना पड़ रहा है।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों पर हजारों रुपये के बिजली और पानी के बिल का बोझ पड़ रहा है जबकि कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।