मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी की हत्या की वारदात ने सभी का दिल दहला दिया था। शादी के महज कुछ दिन बाद ही राजा की हत्या हो गई और आरोप लगे कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई। अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे राजा रघुवंशी का मर्डर केस याद आ गया है। प्रयागराज में सुहागरात के दिन ही दुलहन ने कथित तौर पर दूल्हे को चाकू दिखाकर धमकाया। दुलहन ने दूल्हे से कहा कि अगर उसे छुआ तो उसके शरीर के 35 टुकड़े मिलेंगे। दुलहन अपने प्रेमी के साथ जाने की बात करने लगी। इतना ही नहीं शादी के कुछ ही दिन बाद वह दुलहन घर की दीवार लांघकर भाग गई। 

 

दुलहन के घर से भाग जाने के बाद दूल्हे कप्तान निषाद का कहना है, 'उस रात सितारा ने चाकू दिखाया और धमकाया। उसने कहा कि अगर उसे छुआ तो 35 टुकड़े में हो जाओगे। मैं किसी और की अमानत हूं।' कप्तान ने बताया कि इसके बाद सितारा पलंग पर सो गई और वह सोफे पर सो गया। सितारा ने शादी के बाद तीन रात तक कप्तान को धमकाया। परेशान होकर कप्तान ने अपनी मां को बताया, इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।

 

यह भी पढ़ेंः '8 दिन में कुछ नहीं बताया तो...', राजा के भाई की पुलिस से बड़ी डिमांड

पंचायत में क्या हुआ?

जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कप्तान के परिवार ने प्यार से बहू को उसके कमरे से बुलाया। परिवार ने पूछा कि क्या हुआ? परिवार के पूछने पर उसने साफ-साफ बता दिया कि वह किसी और की अमानत है। उसने कहा, 'मैं अमन से प्यार करती हूं। उसी के साथ रहना चाहती हूं। वही मेरे साथ सुहागरात मना सकता है, कोई और नहीं।' इसके बाद लड़की के पिता भी आए लेकिन बात नहीं बनी। परिवार वालों ने पंचायत बुलाई, जिसमें राजीनामा तैयार हुआ और तय किया गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी। वह अपने ससुराल वालों के साथ बहू बनकर रहेगी और अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी। कप्तान के पिता ने बताया कि इस राजीनामे के बाद भी सितारा बंद कमरे में उनके बेटे को परेशान करती थी।

 

इस बीच रजामंदी के बाद भी सितारा अपने बॉयफ्रेंड से बात करती रही और अपने पति को अपने पास नहीं आने दिया। सितारा कुछ दिन मायके गई और वापस लौटने के बाद भी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। परेशान होकर लड़के के पिता राम आसरे को यह मामला थाने तक ले जाना पड़ा लेकिन इस बीच सितारा आधी रात घर की दीवार कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में सितारा को घर की दीवार कूदकर भागते हुए देखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी केस: संजय वर्मा कौन है, जिसे सोनम ने 100 बार कॉल किया?

परिवार ने क्या कहा?

कप्तान का परिवार अपनी बहू की हरकतों से बहुत डर गया था। कप्तान की मां इस घटना के बारे में कहती हैं, 'अगर मेरे बेटे को कुछ हो जाता तो मैं क्या करती? मेरी तो दुनिया उजड़ जाती।' कप्तान की बहन कहती हैं, 'शुक्र है मेरा भाई बच गया। अगर कुछ हो जाता तो हम समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहते।' कप्तान खुद कहते हैं कि अब शादी शब्द से ही डर लगने लगता है। कप्तान ने कहा कि जब तक उनकी पत्नी उसके घर में थी तब तक वह हर दिन अपने ही घर में हर दिन डर के साए में जी रहे थे और अपने ही घर में एक अजनबी की तरह महसूस करते थे।

 

कप्तान का परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि अगर शादी सहमति से हुई थी तो फिर यह सब धोखा क्यों? परिवार चाहता है कि पुलिस इस मामले में जांच करे और दोषियों को सामने लाए। कप्तान के परिवार का कहना है कि अगर उसे कोई और पसंद था तो वह शादी के लिए तैयार क्यों हुई।