छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुई एक मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक हेड कॉन्स्टेबल की भी जान चली गई है। मारे गए नक्सलियों के साथ एके-47 जैसे घातर हथियार भी बरामद किए गए हैं। अभी तक 4 नक्सलियों के शव मिले हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर शनिवार शाम को हुआ था और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इन नक्सलियों को मार गिराया।

 

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया है कि इस ऑपरेशन में डीआरजी के हेड कॉन्स्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गई है। इस ऑपरेशन की अगुवाई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने की थी। एसटीआफ के साथ नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमें भी साथ थीं। इन सबने मिलकर शुक्रवास से ही अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

क्या-क्या हुआ?

 

अधिकारियों के बयान के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह ज्वाइंट टीम दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी तभी यह एनकाउंटर शुरू हुआ। देर रात तक हुई गोलीबारी के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए।


मारे गए सभी नक्सली यूनिफॉर्म में थे और उनके पास ऑटोमैटिक हथियार थे। इन नक्सलियों के पास से AK-47, SLR और कई अन्य हथियारों के साथ गोलियां भी बरामद की गई हैं। आईजी बस्तर सुंदरराज ने बताया है, 'इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और आगे की जांच भी की जा रही है।' केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही एक एनकाउंटर हुआ था जिसमें कुछ नक्सली मारे गए थे।