उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक पीड़िता सामने आई है, जिसने दावा किया है कि रैकेट से जुड़े मिराज नाम के शख्स ने उसके पिता से मारपीट की थी। उसने दावा किया है कि इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पीड़िता ने कहा है कि मिराज ने घर आकर मेरे पिता को मेरी और कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो दिखाई थे। जब पिता ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने कहा कि जब वह छोटी बेटी से शादी करवाएंगे, तभी वीडियो डिलीट होंगे।

 

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। उस पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप है। इस मामले में छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को शुक्रवार को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-- स्कूल-इंटरनेट बंद, 2500 पुलिसकर्मी तैनात; नूंह में क्यों बढ़ी सख्ती

पीड़िता ने क्या-क्या बताया?

ANI से बात करते हुए पीड़िता ने कहा, 'तीन महीने की कैद के बाद मैं किसी तरह वहां से भागी और घर पहुंची। मेरे घर पर मिराज नाम का एक व्यक्ति आया था। उसने मेरे पिता को मेरी और कुछ लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो दिखाए थे। मेरे पिता ने उससे वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने कहा कि वह वीडियो तब डिलीट करेगा जब छोटी बेटी से शादी करवाएंगे।'

 

पीड़िता ने दावा करते हुए कहा, 'मेरे पिता को रॉड से मारा गया। मेरे पिता ने इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से जुड़ा है। उसके परिवार के सदस्य कई मुस्लिमों के साथ आए और मुझे और मेरे भाई को धमकाते हुए कहा कि अगर हम कोर्ट गए तो हमें मार डालेंगे।'

 

 

उसने कहा, 'जब हमने VHP को इस बारे में बताया तो धमकियां बढ़ गईं। मेरे माता-पिता को झूठे केस में जेल में डाल दिया गया।' पीड़िता ने दावा किया कि मिराज का फोन डेटा रिकवर किया जाए तो उसका खुलासा हो जाएगा।

15 साल से ऐक्टिव था छांगुर बाबा

दावा किया जा रहा है कि बलरामपुर का रहने वाला छांगुर बाबा पिछले 15 साल से धर्मांतरण के खेल में शामिल था।

 

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया, 'जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा और उसकी गैंग 15 साल से धर्मांतरण के खेल में शामिल थी। इस मामले में जिनके खिलाफ सबूत हैं, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

 

यह भी पढ़ें-- मैंगो डिप्लोमेसी’ के जरिए यूनुस बढ़ा रहे भारत की तरफ दोस्ती का हाथ?

विदेशों से भी आती थी फंडिंग

ऐसा बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा को विदेशों से फंडिंग भी मिलती थी, जिसका इस्तेमाल वह धर्मांतरण के लिए करता था। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।

 

न्यूज एजेंसी के ANI के मुताबिक, छांगुर बाबा के 40 बैंक खातों में विदेशों से 106 करोड़ रुपये आए थे। दावा है कि छांगुर बाबा को मध्य पूर्व देशों से फंडिंग मिलती थी। इस मामले में ED ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी मांगी है।

 

 

यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, 'धर्मांतरण करवाकर उसने खूब संपत्ति बनाई। यह तो सिर्फ शुरुआत है। उसने धर्मांतरण कर कई महिलाओं की जिंदगी खराब कर दी।'

 

राजभर ने दावा किया है कि इस मामले में 18 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें एक पूर्व मंत्री का नाम भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि 40 देशों को नेटवर्क है और भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है।