छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक-एक करके नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर में शनिवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं।
मुठभेड़ को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने मिलकर संयुक्त रूप से किए संपन्न किया।
देर शाम तक जारी रहा एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह 8.30 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। 1 जनवरी 2025 से अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 48 माओवादी मारे जा चुके हैं।
बहादुरी के लिए जवानों को सलाम- सीएम
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ पर सीएम विष्णुदेव साय का बयान भी सामने आया है। सीएम साय ने कहा, 'मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मैं अपने सुरक्षा बलों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प पूरा होने जा रहा है, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।'
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में ही कहा था कि मार्च 2026 तक भारत से वामपंथी उग्रवाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ निर्मम कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सुरक्षाबलों ने 21 जनवरी को एनकाउंटर में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल था, जिसपर 1 करोड़ का इनाम था।