छत्तीसगढ़ में एक बार नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा के पास जारी इस एनकाउंटर में अभी तक 7 नक्सली मारे जा चुके हैं लेकिन इनकी पहचान नहीं हुआ है। यह एनकाउंटर अबूझमाड़ के जंगलों में आज सुबह 3 बजे से ही जारी है। अभी भी इस इलाके में एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है। अबूझमाड़ का इलाका अपने घने जंगलों के लिए मशहूर है और लंबे समय से नक्सली यहां छिपते रहे हैं। यही वजह है कि कई बार इसी इलाके में एनकाउंटर भी होते रहे हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 3 बजे से ही अबूझमाड़ के जंगल में नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर हो रहा है। बस्तर पुलिस ने अपने बयान में बताया है, 'नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 3 बजे से ही एनकाउंटर जारी है। एक सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया था जो कि अभी भी जारी है।' बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया है, 'अभी तक कुल 7 अज्ञात नक्सलियों के शव सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है।'

एनकाउंटर में कौन-कौन शामिल?

 

एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक, मंगलावर को ही नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और जगदलपुर की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की ज्वाइंट टीम रवाना हुई थी। यह एनकाउंटर ठीक उस समय हुआ है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। वह नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले पूवर्ती गांव में जाने वाले हैं।

 

इससे पहले बुधवार को भी एक एनकाउंटर हुआ था। बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में एक नक्सली में मारा गया था। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस एनकाउंटर में बताया था कि इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हुए थे क्योंकि एक IED धमाका भी हुआ था।