दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी में 2 बिलियन डॉलर निवेश करने का ऑफर दे दिया है। सुकेश ने जेल से ही एक बार फिर से लेटर लिखा है। इस बार भी उसने यह लेटर एलन मस्क को लिखा है।
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर तंज कसा था। साथ ही उसने 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। इसने कहा था कि वह'आप' की दिल्ली में हार से काफी खुश है।
लेटर में सुकेश ने लिखा, 'मैं आज गर्व महसूस करते हुए कह रहा हूं कि हे एलन, मैं आपकी कंपनी एक्स में तुरंत '1 बिलियन डॉलर' और अगले साल '1 बिलियन डॉलर' निवेश करने के लिए तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि इससे आपकी कंपनी में कुल निवेश 2 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें: 'अब तो सरकार बदल गई', SC ने यमुना सफाई पर की दिलचस्प टिप्पणी
मस्क की तारीफ
उन्होंने आगे कहा है कि अगर एलन मस्क यह निवेश स्वीकार करते हैं तो वह 'एक गौरवान्वित भारतीय' बन जाएंगे। सुकेश ने लेटर लिखा, 'मस्क आप एक ऐसे इंसान है जिसकी मैं तारीफ करता हूं। आप टैंकमैन, बुलेटप्रूफ की तरह सॉलिड हैं। आपने जो कुछ भी बनाया है वह गजब का है। आपने जो कंपनी बनाई है उसका हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे पागलपन भरी और सबसे बड़ी बात होगी।'
साथ ही उसने मस्क को अमेरिका की सरकार में शामिल होने के लिए बधाई भी दी है। सुकेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना बड़ा भाई बताया है।
जेल में लिखे पत्रों का पैटर्न
यह पहली बार नहीं है जब सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से ही लेटर लिखा है। इससे पहले वह बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को पत्र लिख चुका है।