तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के राघवेंद्र नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात एक परिवार के तीन बच्चों की दही चावल खाने की वजह से मौत हो गई। वहीं महिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

महिला और उनके तीनों बच्चों ने साथ में ही खाना खाया था। हालांकि महिला के पति ने कढ़ी-चावल खाया था और वह सुरक्षित है। रात के लगभग तीन बजे महिला को पेट में दर्द का अनुभव हुआ और सांसें बंद होने लगीं। पति को पता चला तो वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी जान बच गई। 

 

यह भी पढ़ें-पंजाब सरकार का सुप्रीम कोर्ट में दावा- डल्लेवाल ने तोड़ दिया अनशन

 

 

तीनों बच्चों की गई जान

हालांकि, तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।  तीनों बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच थी। सबसे छोटे बच्चे गौतम की उम्र 8 साल, उससे बड़े बच्चे मधुप्रिया की उम्र 10 साल और सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 साल थी।