दिल्ली के नबी करीम स्थित मोतिया खान इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल मोतिया खान इलाके की गली नंबर 4 में एक मकान में सिलिंडर फटने की वजह से आग लग गई।
बताया जा रहा है कि घटना में एक महिला की मौत भी हो गई। महिला की उम्र करीब 40 साल थी। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि मकान की दीवार में छेद हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सिलिंडर के फटने की वजह से आग लगी या कि आग लगने की वजह से सिलिंडर फटा।
दो दमकलकर्मी भी घायल
डीएफएस अधिकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के दौरान को अग्निशमन कर्मी रविंद्र सिंह और वेद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसा था नजारा
घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि घर पूरी तरह से तहस -नहस हो गया है और बर्तन इधर उधर पड़े हुए हैं। वीडियो देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि घटना कितनी ज्यादा खतरनाक रही होगी।