14 मार्च को होली और जुमा (शुक्रवार की नमाज) एक साथ में है। इसको लेकर अब देशभर से नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच दरभंगा की मेयर और जेडीयू नेता अंजुम आरा ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिससे भारी विवाद पैदा हो गया है।  उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता। ऐसे में जुमे की नमाज को देखते दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए।

 

बयान में मेयर अंजुम आरा ने पूरे शहर के लोगों से होली के अवसर पर 12:30 से 2:00 बजे तक रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'जुमा का समय नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे की छुट्टी होनी चाहिए।' अंजुम के बयान को लेकर बीजेपी ने उनका कड़ा विरोध किया है। वहीं, जेडीयू के नेताओं की मेयर अंजुम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 

 

यह भी पढ़ें: 'रंग लगे तो मुबारक कहिए, नमाज 2 बजे बाद', अयोध्या में मौलवी की अपील

 

मेयर को जेडीयू से निकाल देना चाहिए- अशोक चौधरी

 

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने इस मामले पर बयान देते हुए अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की बात कही है। उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह गलत बयान है। मेरे नेता का नारा है 'पूरा बिहार, मेरा परिवार'। लोग मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।'

 

'कुछ कानून के मुताबिक ही होगा'

 

वहीं, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 'सबकी अपनी-अपनी राय होती है। यह उनकी निजी राय है। बिहार सरकार कानून के राज का पालन करती है। त्योहार के दौरान जो भी होगा, सरकार अपना फैसला लेगी, लेकिन सब कुछ कानून के मुताबिक ही होगा।'

 

इसके अलावा बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। वो कहते हैं, 'लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। यह बयान बिल्कुल भी उचित नहीं है और यह मानसिकता भी ठीक नहीं है। ऐसी मानसिकता बदलनी चाहिए और यह बयान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।'

 

क्या है अंजुम आरा का बयान?

 

मेयर अंजुम आरा ने बुधवार को कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं। ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए। इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें। मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया।