दिल्ली की बीजेपी सरकार अब आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान लगाए गए CCTV कैमरों का ऑडिट कराने जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार में लगे 2.60 लाख से ज्यादा CCTV कैमरों का ऑडिट करवाएगी। यह कैमरे PWD ने लगवाए थे।


PWD के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि CCTV कैमरों का ऑडिट करवाने की मांग की है, ताकि पता चल सके कि कैमरों की हालत कैसी है और वे ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।


इससे पहले PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने विधानसभा में कहा था कि इस बात की जांच की जाएगी कि पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान बीजेपी विधायकों के 8 क्षेत्रों में CCTV कैमरे क्यों नहीं लगाए गए ते। उन्होंने यह भी कहा था कि इन आठ क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें-- ड्राइविंग के लिए 5वां सबसे खतरनाक देश है भारत, अमेरिका तीसरे नंबर पर

ऑडिट में क्या होगा?

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि PWD ने अलग-अलग चरणों में 2.80 लाख CCTV कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था और अभी 2.63 लाख कैमरे लगे हुए हैं। ऑडिट में CCTV कैमरों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि वे काम कर रहे हैं या नहीं। इससे यह भी पता चलेगा कि रिकॉर्ड में जितने कैमरे दर्ज हैं, वे लगे हैं या नहीं।

 

यह भी पढ़ें-- नजरबंद होंगे या जेल जाएंगे ज्ञानेंद्र शाह, राजशाही आंदोलन पर संकट

प्राइवेट कंपनी कर सकती है ऑडिट

बताया जा रहा है कि दिल्ली में लगे ढाई लाख से ज्यादा कैमरों का ऑडिट करने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को मिल सकती है। ऑडिट के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि CCTV कैमरे डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी कानूनों के अनुकूल हैं या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि आईटी फर्म को चुनने के बाद लगभग दो महीने में ऑडिट रिपोर्ट तैयार होने की उम्मीद है।