देश की राजधानी दिल्ली में हिट एंड रन का खौफनाक मामला सामने आया हैइस हादसे का वीडियो भी सामने आया हैमामला उत्तर-पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली इलाके का हैरिपोर्ट्स के मुकाबिक, कार 16 साल का नाबालिग चला रहा थानाबालिग ने पहले अपनी कार से 32 साल के फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले शख्स को टक्कर मार दी। नाबालिग यहीं नहीं रुका, उसने मजदूर को टक्कर मारने के बाद अपनी कार से 600 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पिछले पिछले शनिवार की है।

 

इस दर्दनाक हादसे की वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया हैहिरासत में लेने के बाद लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मैकेनिक की दुकान से लौट रहा था, तभी अचानक से कार मोड़ने के दौरान यह हादसा हो गयाहालांकि, पुलिस ने युवक के ऊपर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है

 

यह भी पढ़ें: पटरी पर चल रहा था काम, उसी पर मोड़ दी जन शताब्दी एक्सप्रेस, 2 सस्पेंड

वीडियो में दिखा खौफनाक हादसा

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार शख्स को टक्कर मारने के बाद उसे सड़क पर घसीट रही हैकार चला रहा युवक मजदूर को टक्कर मारने के बाद एक पल को रुकता लेकिन फिर वह कार को दौड़ा देता हैरोंगटे खड़े कर देने वाली इस वीडियो में कार के नीचे शख्स फंसा हुआ दिखाई दे रहा हैयुवक तब तक गाड़ी चलाता रहता है जब तक कि उसकी मौत नहीं हो जाती

 

यह भी पढ़ें: 'MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराबी', जीतू पटवारी के बयान पर बवाल

राहगीर ने पुलिस को सूचना दी

एक राहगीर ने सड़क किनारे बुरी तरह घायल शख्स को पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दीपुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गयापुलिस ने बताया कि मरने वाले का नाम सुजीत मंडल थावह बादली के राजा विहार में रहता था और एक फैक्ट्री में मजदूरी करता थायह हादसा उसकी फैक्ट्री के पास हुआ, जहां वह काम करता था

 

पुलिस ने घटनास्थल से एक जोड़ी काली चप्पलें और खून के नमूने एकत्र किए हैंसाथ ही पुलिस ने टक्कर वाली जगह और शव मिलने वाली जगह, दोनों की जांच की है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह सुजीत मंडल को टक्कर मारने के बाद वहां से भाग गया क्योंकि उसे डर था कि भीड़ उस पर हमला कर सकती है।