सोमवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के सत्र से पहले रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार की तैयारियों और आम आदमी पार्टी को घेरने को की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस एक प्रेस कॉन्फेंस में सीएम सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को लेकर हमारे जो भी वादे हैं, वह पूरे होगें।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार को खजाना खाली मिला है, लेकिन फिर भी सभी किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। रेखा गुप्ता ने कहा कि 'आप' को एक-एक रुपये का हिसाब जनता को देना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूर्णता खरी और सत प्रतिशत पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: आतिशी होंगी दिल्ली में विपक्ष की नेता, सर्वसम्मति से हुआ फैसला
चार दिनों में बैठके कर रहे हैं- सीएम
रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले चार दिनों में हमने लगातार बैठके की हैं। जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है। जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति को देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं। बहनों के लिए नियमति काम है। जनता के बीच काम लाएंगे और नियमित रूप से लाएंगे।
आम आदमी पार्टी का जोरदार हमला
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला किया है। 'आप' सीएम रेखा गुप्ता के बयान को बीजेपी की बहाना बनाओ मुहिम करार दिया है। पार्टी ने सीएम का वीडियो शेयर करके कहा है कि दिल्लीवालों से किए अपने वादों पर बीजेपी की 'बहाना बनाओ मुहिम' शुरू।
अनर्गल बहाने बना रही हैं मुख्यमंत्री- आप
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पर लिखा, 'पहले बीजेपी सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2,500/महीना देने से मना कर, उन्हें धोखा दिया। अब जब महिलाओं को 2,500 के वादे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल पूछा गया तो वो अनर्गल बहाने बना रही हैं। महिलाओं को ठगकर मोदी और बीजेपी ने ये साबित कर दिया कि वो इस देश के सबसे बड़े झूठे हैं।'
प्रेस कॉन्फेंस में सीएम सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है। सभी साथियों की यही राय थी कि कैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं।
दिल्ली का बजट बढ़ा
वहीं, सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, '2015 में जब दिल्ली में आप की सरकार बनी थी, तब दिल्ली का कुल बजट सिर्फ 30 हजार करोड़ था। केंद्र सरकार से दिल्ली को कुछ नहीं मिलता। 10 साल तक आप ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में ईमानदार सरकार चलाई। साल 2024-25 में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ से बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया।