दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में शराब पर टैक्स से 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है। वहीं, दूध और दूध बने उत्पादों से केवल 210 करोड़ रुपये ही टैक्स सरकारी खजाने में आया है। 

 

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था। बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में शराब की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी और वैट से 5,068.92 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। दूध और दूध बने उत्पादों से जीएसटी के रूप में 209.9 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह दोनों आंकड़े फरवरी महीने तक के हैं।

 

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने वक्फ बिल को 'लुटेरों का संशोधन कानून' क्यों कहा? बताई वजह

 

विधानसभा चुनाव में शराब नीति रहा बड़ा मुद्दा

 

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान कथित शराब नीति घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था और इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के आरोपों में जेल भेजा गया था। इस मुद्दा दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार में बड़ी भूमिका निभाई थी।

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में शराब पर टैक्स से 5,164 करोड़ रुपये, 2022-23 में 5,547 करोड़ रुपये और 2021-22 में 5,487 करोड़ रुपये कमाए थे। 

 

हर दिन 6 लाख लीटर शराब बिकी

 

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में दिल्ली में 21.27 करोड़ लीटर शराब बिक्री हुई थी। इसके हिसाब से दिल्ली के लोगों ने हर दिन 5.82 लाख लीटर खरीदी। वित्त वर्ष 2022-23 में 25.84 करोड़ लीटर शराब बिकी थी। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में दिल्ली सरकार ने जहां टैक्स से 210 करोड़ रुपये कमाए वहीं, 2023-24 में 300 करोड़ रुपये और 2022-23 में 365 करोड़ रुपये कमाए थे।