बुधवार शाम को दिल्ली हाट में भीषण आग लग गई। शुरुआती आग लगने की सूचना रात 8:44 बजे के आसपास मिली थी। कथित तौर पर आग आईएनए मार्केट में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और फिलहाल आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दो दिन पहले ही रविवार को सुबह उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी और आग की भयावहता को देखते हुए 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस दौरान इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया और बाद में दो शव बरामद किए गए।
आग ने 24 से 30 दुकानों को पूरी तरह से जलाकर नष्ट कर दिया। इन दुकानों में चांदी की कलाकृतियाँ और पश्मीना शॉल शामिल थे, खास तौर पर कश्मीरी दुकानदारों के। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ है। दुकानदारों का अनुमान है कि उनका नुकसान करोड़ों में हुआ है।
'जरूरी सहायता सुनिश्चित कर रहे'
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली हाट में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और प्रभावित लोगों को सभी ज़रूरी सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।'
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और उन्होंने कहा कि 'मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं'
आईएनए मार्केट में पिछले साल जुलाई में भी मेट्रो गेट नंबर 2 के बाहर दो दुकानों में भीषण आग लग गई थी जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए थे। इस तरह की घटनाओं का बार-बार होना कहीं न कहीं शहरी विकास के तौर तरीके और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है।
(खबर अपडेट की जा रही है।)