बुधवार को दिल्ली में एक 26 साल की महिला को पुलिस ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को शक था कि उसके पति का किसी और महिला से रिश्ता है, इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उसके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उसमें उसकी निजी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जो उसने कभी सार्वजनिक नहीं की थीं। आरोपी ने उस फर्जी अकाउंट से पीड़िता के दोस्तों और सहकर्मियों को फॉलो करना शुरू किया और उनके जरिए पीड़िता के बारे में जानकारी इकट्ठा की।
यह भी पढ़ें: 50 घंटे चले ऑपरेशन में ऐसे ढेर हुआ 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू
पुलिस जांच में सामने आया सच
जांच के दौरान पुलिस ने उस सिम कार्ड को ट्रेस किया, जिससे वह फर्जी अकाउंट चलाया जा रहा था। यह सिम कार्ड उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में रेजिस्टर्ड थी। इसके बाद पुलिस जांच में आरोपी महिला का पता दिल्ली के नांगलोई इलाके में मिला। एक पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रितु पांडे के रूप में हुई है, जो गाजीपुर की निवासी है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए।
उत्तर जिला के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजा बंथिया ने बताया कि रितु की शादी साल 2023 में हुई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पति के व्यवहार से संदेह में थी। शादी से पहले उसके पति ने उसे अपने दोस्तों के साथ एक फोटो भेजा था, जिसमें पीड़िता भी मौजूद थी। इसके अलावा, रितु ने यह भी देखा कि उसके पति सोशल मीडिया पर पीड़िता को फॉलो कर रहे थे, जिससे उसे और शक हुआ।
यह भी पढ़ें: 'सुरक्षाबलों पर गर्व है', नक्सलियों के एनकाउंटर पर PM मोदी ने दी बधाई
अपने शक को सही साबित करने के लिए, रितु ने पहले अपने पति के इंस्टाग्राम अकाउंट से पीड़िता को गंदे संदेश भेजे, जिसके बाद पीड़िता ने उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद भी संतुष्ट न होकर, रितु ने पीड़िता के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और उससे पीड़िता के जानने वालों को मैसेज भेजना शुरू किया। पुलिस ने बताया कि रितु का पति इन सब बातों से पूरी तरह अनजान था।