पंजाब की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मास्टरमाइंड और दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टर अमृतपाल सिंह मेहरोन को पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का साथ मिल गया है। दरअसल, दीपिका लूथरा अमृतसर की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालती है। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दीपिका के कंटेंट की वजह से अमृतपाल ने उसे धमकी दी है।

 

अमृतपाल ने दीपिका लूथरा के ऊपर आरोप लगाया है कि वह अश्लील कंटेंट बनाती है। इसी सिलसिले में अमृतपाल ने दीपिका को धमकाया था कि वह अश्लील कंटेंट बनाना बंद करे वर्ना कमल भाभी की तरह अंजाम भुगतने को तैयार रहे। इससे पहले अमृतपाल दीपिका को बहाने से बुलाकर जबरन माफी भी मंगवा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: असम: CM हिमंता ने धुबरी में 'देखते ही गोली मारने' का आदेश क्यों दिया?

दीपिका ने सरकार से सुरक्षा मांगी

धमकी मिलने के बाद दीपिका लूथरा ने अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर अपनी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। दीपिका ने शिकायत में कहा है कि अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार और पुलिस होगी। मैं डरी हुई हूं। हमें कहा गया कि इस बार शव मिला है, अगली बार शव भी नहीं मिलेगा।

मेहरों ने दीपिका लूथरा को क्या धमकी दी?

अमृतपाल सिंह मेहरोन ने दीपिका लूथरा को एक वीडियो मैसेज में सख्त चेतावनी दी है। अमृतपाल ने कहा है कि दीपिका अश्लील कंटेंट बनाना बंद करे, क्योंकि यह पंजाब के बच्चों पर बुरा असर डालता है। पार्किंग सिर्फ बठिंडा में नहीं, हर शहर में है और यह जरूरी नहीं कि डेडबॉडी मिले। बता दें कि जिस कमल कौर भाभी की हत्या का आरोप मेहरों पर लगा है, उसकी डेडबॉडी बठिंडा के अस्पताल की पार्किंग से मिली थी। मेहरों ने यह भी कहा कि दीपिका पहले माफी मांग चुकी है। मगर, वह फिर सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें डालने लगी। इसलिए हमने उसे दोबारा चेतावनी दी है।

 

यह भी पढ़ें: साल भर में पहली बार मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे अनिल विज

पंजाब में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की अपील

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अमृतपाल मेहरोन के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भट्टी ने कहा, 'मेरे भाई शाबाश! तूने कोई गलत काम नहीं किया। गंदगी खत्म करने के लिए मेरी कोई जरूरत पड़ेगी तो बस एक मैसेज कर देना, मैं हाजिर हूं।'

 

शहजाद भट्टी ने अमृतपाल को सपोर्ट करते हुए कहा कि कुछ लोग चंद पैसों के लिए सिखों और पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। उसने अमृतपाल सिंह मेहरों से इस 'गंदगी' को खत्म करने की अपील की और कहा कि सिर्फ महिलाओं पर नजर रखने की बजाय उन लड़कों पर भी ध्यान देना चाहिए, जो अश्लील कंटेंट बनाकर कौम का नाम खराब कर रहे हैं।

डबल मीनिंग कंटेंट बंद कर चुकी

बता दें कि दीपिका लूथरा पिछले पांच साल से इंस्टाग्राम एक्टिव है। वह अमृतसर की रहने वाली है। 10वीं तक पढ़ाई करने वाली दीपिका के घर में पिता, दादी, भाई और बहन हैं। दीपिका का कहना है कि वह मुख्य रूप से फैशन, लाइफस्टाइल और पेड प्रमोशन से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं। पहले वह सोशल मीडिया पर किसी के कहने पर डबल मीनिंग कंटेंट पोस्ट करती थीं। उन्होंने कहा, 'अब मैं समझ गई हूं। मैं सिख परिवार से नहीं हूं। मेहरोन जानबूझकर मेरे पीछे पड़ा है।' लूथरा ने कहा कि अमृतपाल की धमकियों के बाद कंटेंट को बदल दिया है।