लव मैरेज से नाराज पिता ने अपनी सगी बेटी का डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और उसे मृत घोषित कर दिया। इसके कारण पीड़िता को खुद को जिंदा बताने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। मामला बिहार में मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद का है जहां एक जिंदा लड़की का डेथ सर्टिफिकेट बना दिया गया जिसके कारण उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

पूरा मामला समझिए

दरअसल, पीड़िता का नाम संजना कुमारी हैं और वह हवेली खड़गपुर के सिंहपुर मोहल्ला के निवासी सत्तन बिंद की बेटी है। संजना अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात हवेली खड़गपुर इलाके के महकोला गांव के ही रहने वाले आनंद कुमार से हुई। दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई और प्यार हो गया। दोनों ने 27 अक्टूबर, 2024 को घर से भाग कर दिल्ली रोहिणी कोर्ट में 28 अक्टूबर, 2024 को शादी कर लिया। 

 

यह भी पढ़ें: सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम राहत, गुजरात पुलिस की FIR रद्द की

पीड़िता को ऐसे पता चला

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका अचानक से बैंक अकाउंट बंद हो गया जिसके बाद वह बैंक गई जहां उसे पता चला कि हवेली खड़गपुर से उसका डेथ सर्टिफिकेट बनवा दिया गया है। पीड़िता अधिक जानकारी लेने के लिए खड़गपुर पहुंची। उसे पता चला कि शादी के तुरंत बाद उसके पिता ने अपनी बेटी को मृत दिखाकर नगर परिषद कार्यालय से डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया था। 

 

खुद को जिंदा दिखाने के लिए भटक रही

पीड़िता ने खुद को जिंदा दिखाने के लिए खड़गपुर एसडीएम राजीव रोशन के यहां आवेदन दिया और न्याया की गुहार लगाई। संजना ने अपनी आईडी कार्ड दिखाया और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कोई बीमारी नहीं है। संजना ने दावा किया कि उसके पिता ने प्रेम विवाह से नाराज होकर यह कदम उठाया। संजना ने कहा कि वह पूरी तरह से हेल्थी है और इसे कोई बीमारी नहीं हुई है। संजना ने कहा, 'मैं जिंदा हूं और मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। कागजों में मृत नहीं बल्कि जिंदा दिखाया जाए।'

 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में दही-चावल खाकर परिवार हुआ बीमार, तीन बच्चों की गई जान

'डेथ सर्टिफिकेट रद्द करें'

संजना के पति आनंद कुमार ने बताया कि मैंने 2024 में संजना से शादी की लेकिन मेरी पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट बना दिया गया। कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की गई है। आनंद ने अपनी पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की है।