दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक सिनेमा हॉल में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान बुधवार को आग लग गई। इस दौरान चारों तरफ हाहाकार मच गया। घटना शाम के सवा चार बजे की है जब पीवीआर सिनेमा की आधी स्क्रीन में आग लग गई।

 

बजने लगा फायर अलार्म
खबरों के मुताबिक आग लगते ही फायर अलार्म बजने लगा जिसके बाद हर कोई एक्जिट डोर की तरफ दौड़ पड़ा। आनन-फानन में सिनेमा हॉल को खाली कराया दया।


कोई हताहत नहीं

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 5 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की एक कॉल आई, जिसके बाद वे तुरंत उस स्थान के लिए निकल गए। हालांकि, आग बहुत ज्यादा भयावह नहीं थी और इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. लगभग 10 मिनट के अंदर आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

 

 

पुलिस ने क्या कहा

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें 5 बजकर 57 मिनट पर साकेत के सिटी वॉक से इस बारे में एक कॉल आई। पुलिस ने कहा कि कॉल करने वाले ने बताया कि कुछ लोग सिनेमा हॉल के अंदर फंसे हुए हैं। इसके बाद आग बुझाने वाली टीम को अंदर भेजा गया और आग बुझाई गई। घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है।

 

यह भी पढ़ेंः 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर धूम, 200 Cr के क्लब में होगी जल्द शामिल