झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  घटना गुमला जिले के कोराम्बी गांव की है जहां पर एक शख्स ने 60 साल के अपने ही जीजा को जलती चिता में फेंककर जिंदा जला दिया।


मृतक का नाम बुधेश्व उरांव है। उरांव के रिश्तेदारों ने पहले तो उन्हें जमकर पीटा फिर धधकती चिता में उनको फेंक दिया। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि मौके पर ही जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की वजह से पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

बेटे ने क्या कहा

मृतक बुजुर्ग के बेटे संदीप उरांव ने कहा कि उनकी मां यानी कि बुजर्ग व्यक्ति की पत्नी की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। बेटे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसी समय उसके मामा झड़ी उरांव और उनके बेटे करमपाल उरांव ने बुधेश्वर को पहले तो जमकर पीटा और फिर जलती चिता में फेंक दिया।

क्या है मामला?

संदीप उरांव का कहना है कि जब काफी समय बाद उनके पिता जब वापस नहीं लौटे तो उनकी खोज शुरू की गई। गांव वालों को सूचना मिली तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर संदीप को अपने पिता का शव दिखा। उसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसमें कुछ लोग जमीनी विवाद तो कुछ लोग अंधिश्वास का भी मामला मान रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में मामला जमीनी विवाद का लग रहा है। इस घटना के बाद गांव में काफी तनाव है जिसकी वजह से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।