ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस समय भारत के दौरे पर आए हुए हैं। रविवार को वह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मौजूद थे। इस, दौरान उन्होंने राजनीति का मैदान छोड़कर बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। सुनक ने यह क्रिकेट मैच दक्षिण मुंबई के प्रतिष्ठित पारसी जिमखाना में खेला।

 

दरअसल, ऋषि सुनक जिमखाना क्लब के वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला। बाद में सुनक ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहे।

 

एक्स पर शेयर की फोटो

 

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने मैच की झलकियां अपने एक्स पर शेयर की है। उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'टेनिस बॉल क्रिकेट से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती।'

 

आप सभी के साथ होने से बहुत अच्छा लगा- सुनक

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पारसी जिमखाना क्लब के वार्षिक समारोह में आप सभी के साथ होना बहुत अच्छा लगा। क्या असाधारण उपलब्धि है। जिमखाना का इतिहास रहा है और आने वाले समय में और बहुत सी रोमांचक चीजें होंगी।' सुनक कई मौकों पर क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने भविष्य में फिर से भारत यात्रा पर आने का संकेत दिया।

 

बता दें कि साल 1885 में सर जमशेदजी जीजीभॉय और जमशेदजी टाटा ने पारसी जिमखाना को स्थापित किया था। इसमें भारतीय क्रिकेट इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।