बुधवार को अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही उत्‍तराखंड रोडवेड की बस भीमताल सलडी क्षेत्र में 1,500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हो गए हैं। 

कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें चार लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल लोगों का इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश से दो ट्रॉमा विशेषज्ञों को बुलाया गया है। 

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

हालांकि, हादसा जैसे ही हुआ घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस को बुलाया गया, जो घायलों को भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं और उन्हें भर्ती कराया गया।

मुआवजा देने का ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। साथ ही मृतकों और गंभीर रूप से घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया। 

मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये

उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के परिवारों के लिए 3 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल लोगों के परिवारों के लिए 15-25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इसमें मृतकों के लिए तीन लाख रूपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, उत्तराखंड परिवहन निगम पांच लाख रूपये और सड़क सुरक्षा राहत राशि दो लाख रुपये देगी। 

इसके आलावा गंभीर रूप से घायलों को उत्तराखंड परिवहन निगम ढाई लाख रूपये और सड़क सुरक्षा कोष 50 हजार रुपये देगी।