मंगलवार को झारखंड पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन हाल के वर्षों में पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। सूत्रों के मुताबिक उसे छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से लगे हुए एरिया में झारखंड के पलामू जिले में एक एनकाउंटर में मारा गया।
हाल ही में कोयले की खदान से जुड़े एक बिजनेसमैन की हत्या हो गई थी। उसी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाया जा रहा था।
कोयला व्यापारी की भी हुई थी हत्या
शनिवार को एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक दिन पहले एक जाने-माने कोयला व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। जबकि अभी इस मामले में जांच चल रही है पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमन साहू गैंग की भूमिका की भी जांच चल रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को रिपोर्टर्स से बताया कि जेल में बंद मुट्ठी भर अपराधी जेल से ऑपरेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कहानी कश्मीर की... कुछ पाकिस्तान के पास तो कुछ चीन के पास
वाहन हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम का एक वाहन जो कि अमन को रायपुर से ला रहा था, वह पलामू जिले में रामपुर पुलिस स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद क्रिमिनल्स ने पुलिस टीम पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया।