यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसे के बाद हुए झगड़े में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे विवाद शुरू हो गया। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो ऑटो रिक्शा चालक था।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ऑटो चालक मुकेश और मोटरसाइकिल सवार रविकांत के बीच बहस होने लगी। इसी बीच, राजकुमार वहां पहुंचा और झगड़े को शांत करने की कोशिश की। रविकांत ने विवाद बढ़ते देख अपने दोस्तों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान राजकुमार की तबीयत बिगड़ गई।
इलाज के दौरान राजकुमार की हुई मौत
राजकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि राजकुमार के शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
घटना के बाद, ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर पुलिस ने रविकांत और उसके दो दोस्तों राहुल और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।