गोवा में जिला पंचायत चुनावों में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। जिला पंचायत चुनावों में गिनती लगभग पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बढ़त बना ली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा बीजेपी-एमजीपी परिवार को पंचायत चुनावों में मजबूत समर्थन जनता ने दिया है जो कि गोवा के विकास के बीजेपी के प्रयासों को ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर जो काम किया गया है उसके कारण यह नतीजा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः 'बाहर सेफ नहीं हूं', अगस्ता वेस्टलैंड आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को क्यों लग रहा डर?
पोस्ट कर दिया धन्यवाद
एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं गोवा के मेरे भाइयों-बहनों का दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने बीजेपी-एमजीपी (एनडीए) परिवार को जिला पंचायत चुनावों में मजबूत समर्थन दिया है। यह समर्थन गोवा के विकास के हमारे प्रयासों को और ऊर्जा देगा। हम इस खूबसूरत राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारे मेहनती एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमीन पर शानदार काम किया है, जिसके कारण यह नतीजा आया है।’
सीएम ने भी दी थी बधाई
इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी एक्स पर नए चुने गए जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'यह मजबूत जनादेश डबल इंजन सरकार पर लोगों का भरोसा दिखाता है।' मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गोवा में हर क्षेत्र में तेज विकास करेगी, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मजबूत करेगी, और विकसित गोवा व विकसित भारत का सपना पूरा करेगी।'
मुख्यमंत्री सावंत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ एक अंकीय सीटें मिली हैं, जिससे साफ है कि जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। हेराल्ड गोवा की रिपोर्ट के अनुसार, शाम 6:20 बजे तक के आंकड़ों में बीजेपी ने पूरे गोवा में 28 सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस ने 9 सीटों के साथ अपना प्रदर्शन सुधारा है, जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1 सीट मिली है। यह जीत गोवा में बीजेपी-एमजीपी गठबंधन के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
कितनी सीटें जीतीं
शाम के सात बजे तक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी ने 50 सदस्यों वाली जिला पंचायत में से 30 सीटें जीत ली थीं, जबकि कांग्रेस को 9, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी, आम आदमी पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवन्स पार्टी को एक-एक सीटें मिली हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस से लाकर लगाया दांव, पंजाब में BJP के कितने काम आए 'बाहरी' नेता?
बता दें कि गोवा में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले इस चुनाव को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 20 मिलीं और वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि कांग्रेस को 11 सीटें ही मिली थीं। महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी को दो-दो सीटें मिली थीं। तीन सीटें निर्दलीय और बाकी की दो सीटें अन्य को मिली थीं।
